राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पानी की किल्लत से गुस्साए लोगों ने पानी की टंकी पर किया हंगामा - जयपुर में पानी की किल्लत

एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है, वहीं दूसरी तरफ अब पानी की किल्लत भी होने लगी है. जयपुर में पानी की किल्लत से गुस्साए ग्रामीणों ने नारदपुरा पानी की टंकी पर जोरदार हंगामा किया और जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.

villagers protest over water shortage, water shortage in Jaipur
पानी की किल्लत से गुस्साए लोगों ने पानी की टंकी पर किया हंगामा

By

Published : May 25, 2021, 12:04 PM IST

जयपुर. प्रदेश में गर्मी का सितम शुरू हो गया है. तेज गर्मी के चलते कई इलाकों में पानी की समस्या होने लगी है. एक तरफ कोरोना महामारी का कहर जारी है, तो वहीं दूसरी ओर पानी की किल्लत भी होने लगी है. राजधानी जयपुर के आमेर और जमवारामगढ़ इलाके में पानी का संकट गहराया हुआ है.

पानी की किल्लत से गुस्साए लोगों ने पानी की टंकी पर किया हंगामा

पानी की समस्या को लेकर गुस्साए लोगों ने नारदपुरा पानी टंकी पर जोरदार हंगामा किया. लोगों ने जलदाय विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए. लोगों के मुताबिक इलाके में पीने के पानी का भी संकट हो रहा है. नलों में भी पानी नहीं आ रहा है और सरकारी टैंकरों द्वारा भी पानी नहीं मिल पा रहा है. कई बार प्रशासन को भी अवगत कराया गया. लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया. ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिए भी दूर दूर तक जाने को मजबूर होना पड़ रहा है.

पढ़ें-CM गहलोत ने फिर साधा केंद्र पर निशाना, कहा- वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ तो तीसरी लहर में हम बच्चों को बचा नहीं पाएंगे

स्थानीय सरपंच राजेंद्र बुनकर का कहना है कि नारदपुरा की जेडीए कॉलोनी में कई दिनों से पानी की समस्या हो रही है. जलदाय विभाग में शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. सरपंच ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि कागजी कार्रवाई में पानी चालू है, लेकिन मौके पर पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. 4 दिन में एक बार पानी की सप्लाई हो पा रही है. वह भी केवल 5 मिनट के लिए पानी आ रहा है. इस कोरोना महामारी में सब लोग घरों में है, तो पानी की जरूरत भी ज्यादा हो रही है. टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ता है. कोरोना महामारी में जहां जीवन व्यापन करना मुश्किल हो रहा है. पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

स्थानीय महिलाओ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्दी पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो पानी की टंकी पर चढ़कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. महिलाओं का कहना है कि सरकारी नल लगे हुए हैं, लेकिन उनमें पानी नहीं आता है. मजबूरन प्राइवेट टैंकर मंगवाने पड़ते हैं, जो काफी महंगे पड़ते हैं. कोरोनावायरस की वजह से काम धंधे बंद हैं. खाने के भी लाले पड़ रहे हैं, ऐसे में पानी की समस्या से ज्यादा दिक्कत हो रही है. प्रशासन से मांग है कि जल्द पानी की व्यवस्था की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details