जयपुर.कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन में अभी भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसे इलाके हैं जहां लोगों को खाद्य सामग्री नहीं मिल रही. साथ ही स्थानीय लोगों की ओर से कालाबाजारी का भी आरोप लगाया जा रहा है.
ऐसा ही एक मामला जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके में सामने आया है. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक ने दो हजार आटे के कट्टे भिजवाए थे, लेकिन उन्हें आटा नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार जनता की परेशानी को देखते हुए भट्टा बस्ती इलाके में स्थानीय विधायक महेश जोशी की ओर से 2000 आटे के कट्टे भिजवाए गए थे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कट्टे उन तक नहीं पहुंचे.
इन लोगों का कहना है कि जब आटे के कट्टे नहीं आए, तो दो हजार आटे के कट्टे कहां गए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिन लोगों को आटा बांटने की जिम्मेदारी दी गई थी, उन्होंने उसकी कालाबाजारी कर दी. इसलिए आटे के कट्टे उन तक नहीं पहुंच पाए. लोगों ने स्थानीय पार्षद पर कालाबाजारी के आरोप लगाए.
पढ़ें:Corona से प्रदेश में तीसरी और अलवर में पहली मौत, 85 साल का बुजुर्ग SMS अस्पताल में था भर्ती
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिन लोगों के लिए यह कट्टे आए थे, उनके पास कट्टे नहीं पहुंचे. हम लोग कई दिनों से भूखे हैं. हमारे पास खाद्य सामग्री नहीं पहुंच रही. हमारे पास पैसे भी नहीं है, लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं जा पा रहे. इसलिए हमें खाने पीने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.