राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नेताजी ने गरीबों के लिए भिजवाए 2 हजार आटे के कट्टे, बिचौलियों ने बीच में ही किए पार - covid-19

जयपुर की भट्टा बस्ती इलाके में रहने वाले लोगों ने स्थानीय पार्षद पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है. इन लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते स्थानीय विधायक की ओर से आटे के 2000 हजार कट्टे भिजवाए गए थे. लेकिन वे कट्टे हममें से किसी के पास नहीं पहुंचे.

पार्षद पर कालाबाजारी का आरोप, Councilor accused of black marketing
लॉकडाउन के बीच जालसाजी

By

Published : Apr 2, 2020, 12:51 PM IST

जयपुर.कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन में अभी भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसे इलाके हैं जहां लोगों को खाद्य सामग्री नहीं मिल रही. साथ ही स्थानीय लोगों की ओर से कालाबाजारी का भी आरोप लगाया जा रहा है.

लॉकडाउन के बीच जालसाजी

ऐसा ही एक मामला जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके में सामने आया है. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक ने दो हजार आटे के कट्टे भिजवाए थे, लेकिन उन्हें आटा नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार जनता की परेशानी को देखते हुए भट्टा बस्ती इलाके में स्थानीय विधायक महेश जोशी की ओर से 2000 आटे के कट्टे भिजवाए गए थे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कट्टे उन तक नहीं पहुंचे.

इन लोगों का कहना है कि जब आटे के कट्टे नहीं आए, तो दो हजार आटे के कट्टे कहां गए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिन लोगों को आटा बांटने की जिम्मेदारी दी गई थी, उन्होंने उसकी कालाबाजारी कर दी. इसलिए आटे के कट्टे उन तक नहीं पहुंच पाए. लोगों ने स्थानीय पार्षद पर कालाबाजारी के आरोप लगाए.

पढ़ें:Corona से प्रदेश में तीसरी और अलवर में पहली मौत, 85 साल का बुजुर्ग SMS अस्पताल में था भर्ती

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिन लोगों के लिए यह कट्टे आए थे, उनके पास कट्टे नहीं पहुंचे. हम लोग कई दिनों से भूखे हैं. हमारे पास खाद्य सामग्री नहीं पहुंच रही. हमारे पास पैसे भी नहीं है, लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं जा पा रहे. इसलिए हमें खाने पीने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details