जयपुर. राज्य की 49 नगर निकायों में शनिवार को हुए चुनाव में कुल 71.53 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी निकायों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सर्वाधिक मतदान अजमेर जिले की नसीराबाद नगरपालिका में 91.57 फीसदी दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम उदयपुर नगर निगम में 57.84 फीसदी मतदान हुआ.
राज्य के 49 निकायों में 71.53 फीसदी मतदान राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निकायों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की खासी भीड़ और उत्साह देखने को मिला. श्रीगंगानगर में तो बारिश के बावजूद मतदाताओं की लंबी लाइनें देखी गईं. सभी 49 निकायों में सुबह 10 बजे तक जहां 20.10 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 43.06 तक जा पहुंचा. सभी जगह दोपहर 3 बजे तक मतदान का आंकड़ा 58.83 फीसदी तक जा पहुंचा. शाम 5 बजे तक 70.40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया.
पढ़ें- ऐसे जज्बों के कारण ही लोकतंत्र होता है मजबूत, शरीर में 10 जगह फ्रैक्चर के बाद भी प्रकाश ने डाला वोट
गौरतलब है कि 2014 में हुए 46 नगर निकायों में से जयपुर, जोधपुर और कोटा में चुनाव स्थगित किए जाने के कारण 43 नगर निकाय और 6 नवगठित नगर पालिकाओं सहित 49 निकायों में आम चुनाव करवाए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि मतदान के दौरान कहीं से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल शनिवार पूरी रात चाक चौबंद रहकर निगरानी करेंगे. प्रदेश भर के स्ट्रॉंग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं. वहां पर बिजली की सतत आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही जेनरेटर की भी व्यवस्था रहेगी.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयुक्त ने जताया आभार
राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के 49 निकाय क्षे़त्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. मेहरा ने कहा कि राज्य में मतदान के इस महापर्व में प्रदेश के सभी 24 जिला निर्वाचन अधिकारियों, पर्यवेक्षकगण, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों की कर्तव्यपरायणता और समर्पण की भावना से ये चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सका. उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया.