राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पहले चरण की 947 ग्राम पंचायतों में शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न, 83.50 फीसदी मतदान - मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित

राजस्थान के 947 ग्राम पंचायतों में सोमवार को पंच और सरपंच का चुनाव हुआ. इन ग्राम पंचायतों में 5:30 बजे तक 83.50 फीसदी मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर बधाई दी.

पंचायती राज चुनाव 2020, Panchayati Raj Election 2020
मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

By

Published : Sep 28, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 9:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान के प्रथम चरण की सभी 947 ग्राम पंचायतों में सोमवार को कोरोना संकट के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सुबह 7:30 बजे से शुरू हुआ मतदान 5:30 संपन्न हुआ. मतदाताओं में गांव की सरकार चुनने के लिए उत्साह देखा गया. इस कोरोना संक्रमण में भी मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं 5:30 बजे तक 83.50 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि कई मतदान केंद्र पर अभी भी लंबी लाइनों में मतदाता मतदान का इंतजार कर रहे है. निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर बधाई दी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना संकट के बीच जो गाइडलाइन जारी की गई थी. उस गाइडलाइन के अनुसार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कुछ छूटपुट शिकायतों को छोड़ दें, तो सभी 947 ग्राम पंचायतों पर मतदाताओं ने कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए मतदान किया.

मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

श्याम सिंह राजपूत ने बताया कि आयोग की तरफ से मतदान कर्मियों, मतदाताओं और निर्वाचन से जुड़े जिला अधिकारियों के लिए कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी. उस गाइडलाइन के अनुसार मतदान संपन्न कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र में प्रवेश से पूर्व मास्क लगाना अनिवार्य, मतदान केंद्र पर जाने से पहले हाथों को साबुन से धोना, मतदान करने वक्त सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना, यह तमाम गाइडलाइन की जो जारी की गई थी, उसके अनुसार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

पढ़ेंःश्रीगंगानगर में शांतिपूर्ण रूप से हुआ पंचायत चुनाव

उन्होंने बताया कि मतदान करते समय मतदाता पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों में खड़े रहकर सामाजिक दूरी मनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदाताओं ने सामाजिक दूरी के साथ अपना मताधिकार का इस्तेमाल किया. उसके लिए मतदाताओं का आयोग ने आभार व्यक्त करता है. मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों को प्राथमिकता दी गई. मतदाता उम्मीदवार या उनके समर्थक से मतदान केंद्र और आसपास खड़े नहीं करने की अपील की गई थी. उसकी पालना की गई है. इस कोरोना संक्रमण में भी मतदाताओं ने जो बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Last Updated : Sep 28, 2020, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details