जयपुर. राजधानी के जिम और फिटनेस सेंटर संचालकों ने सेंट्रल पार्क में प्रदर्शन किया. इनके साथ शातिरिक स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले बॉडी बिल्डर्स भी मौजूद रहे. प्रदेश में फिटनेस सेंटर खोलने की मांग को लेकर जिम संचालकों ने हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखी.
कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के बाद राज्य में अब कई सेन्टर्स अनलॉक किए गए है. लेकिन राजस्थान में अब भी जिम नहीं खोले जा सके है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बॉडी बिल्डर्स और जिम संचालकों को हो रही है. बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की माने तो राज्य में करीब 15,000 जिम हैं और अकेले जयपुर में 600 से ज्यादा जिम संचालित हो रहे हैं. लेकिन इनमें बीते ढाई महीनों से ताले लगे हुए हैं.
पढ़ेंःजिम संचालक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, थाने से 500 मीटर दूर हुई वारदात