राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चाणक्यपुरीः दिल्ली पुलिस के एएसआई की सड़क दुर्घटना में मौत - ASI Lal Mansingh

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में अमेरिकन एंबेसी के पास शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में दिल्ली पुलिस के एएसआई की मौत हो गई. वहीं आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

pcr asi  us embassy accident  asi dies in road accident  road accident at us embassy
एएसआई की सड़क दुर्घटना में मौत

By

Published : Jul 4, 2020, 1:19 AM IST

नई दिल्ली/जयपुर.दिल्ली के अति सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में यूएस एंबेसी के पास एक अनियंत्रित कार ने एक एएसआई को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपी कार चालक की पहचान सिद्धार्थ भगत के रूप में हुई है जो राजस्थान यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

एएसआई की सड़क दुर्घटना में मौत

चाणक्यपुरी थाने के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह यूएस एंबेसी के पास एएसआई लाल मानसिंह ड्यूटी पर तैनात थे. तभी एक अनियंत्रित कार उनको टक्कर मारते हुए दीवार से टकरा गई. जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि कार चालक की पहचान सिद्धार्थ भगत के रूप में हुई है, जो राजस्थान यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

यह भी पढ़ेंःजमीन धोखाधड़ी मामला: CID के ASI को उदयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी कार ड्राइवर गिरफ्तार

इस संबंध में चाणक्यपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है और आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ड्राइवर तेज गति से कार चला रहा था. जिससे उसका नियंत्रण कार पर से हट गया. जिसके बाद गाड़ी एएसआई को टक्कर मारते हुए दीवार से टकरा गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details