जोधपुर.प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल पर अपने स्तर पर वेट कम नहीं करने को लेकर अडिग होती जा रही है. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह रहे हैं कि केंद्र को एक्साइज और कम करनी चाहिए वेट अपने आप कम हो जाएगा. लेकिन कांग्रेस संगठन के नेता मानते हैं कि सरकार को वेट कम करना चाहिए और उन्हें उम्मीद है कि सरकार वेट कम करेगी.
प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने और प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी बेबाक राय रखी है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में इसी माह विस्तार और पुनर्गठन हो जाएगा. इसके अलावा कांग्रेस के जिला स्तर के संगठन की भी पुनर सूचना होगी. साथ ही कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियां देने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा.
सरकार को वैट कम करना चाहिए
इनमे नए चेहरों का ध्यान रखा जाना चाहिए जिससे पार्टी 2023 का चुनाव भी जीत सकेगी. चौधरी ने बताया कि मंत्री मंडल संगठन व नियुक्तियों को लेकर सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में मसौदा तैयार हो चुका है. इसको लेकर सभी स्तर पर बातचीत हो चुकी है और इसी माह इन सब बातों का पटाक्षेप हो जाएगा. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने उपचुनाव में विधानसभा की दोनों सीटें जीती इसके अलावा अन्य राज्यों में मैं भी अच्छा प्रदर्शन किया जनता ने यह समर्थन केंद्र की सरकार की नीतियों के विरोध में दिया है. खासतौर से महंगाई और कृषि कानूनों के विरोध में. प्रदेश सरकार की ओर से पेट्रोल डीजल पर वैट कम अधिक होने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि सरकार को वैट कम करना चाहिए और जनता को राहत देनी चाहिए. हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इसको लेकर कदम उठाएंगे.