जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. सरकार गिराने और विधायकों को खरीदने का ऑडियो वायरल होने के बाद राजनीति उफान पर आ गई है. इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की शह पर राज्य की सरकार गिराने की जो कोशिश की जा रही थी, जो वह नाकाम हो गई है. अब ऐसे में भाजपा एक्सपोज होने के बाद विरोधाभाषी बयान दे रही है.
पीसीसी उपाध्यक्ष शर्मा ने कहा 'भाजपा के नेताओं के कई विरोधाभासी बयान सामने आ रहे हैं. एक तरफ ऑडियो वायरल होने पर वे इसे फेक बता रहे हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस पर फोन टेपिंग का आरोप भी लगा रहे हैं. इन बयानों से साफ हो गया है कि बीजेपी प्रदेश में सरकार गिराने की कोशिश कर रही थी.' अर्चना शर्मा ने कहा कि BJP कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि जांच एजेंसियों के जरिए फोन टेपिंग कराना गलत है. अलग बीजेपी गलत नहीं है तो उन्हें डरने की भी जरूरत नहीं होनी चाहिए.