जयपुर: प्रदेश में 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर ध्वजारोहण भी किया गया. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने झंडा फहराया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस कमेटी की ओर से तैयार आजादी के गीत को भी लांच किया गया.
75 वें स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस ने लांच किया गीत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सभी नेताओं ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान भी गया. इस दौरान पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष डॉ चंद्रभान, विधायक अमीन कागजी, विधायक गोविंद राम मेघवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुमताज मसीह, डॉ अर्चना शर्मा, कांग्रेस नेता संजय बाफना, ज्योति खंडेलवाल, पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह, सुरेश मिश्रा, डॉ खानू खान बुधवाली सहित अन्य कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे.
75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएमआर व राजभवन में हुआ ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया यह संदेश
कांग्रेस के बलिदान को किया याद तो केन्द्र को कोसा: अपने संबोधन में डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी वार किया. उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसी ताकतों का राज है जिनका संविधान और लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है. ऐसे लोगों को सत्ता से हटाना होगा. अपने संबोधन में डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और योद्धाओं ने भारत को आजाद कराया और इस आजादी के लिए कांग्रेस के नेता और जनता जेल गए और यातनाएं सही. देश के सभी वर्गों पर चाहे वह मजदूर हो या किसान अंग्रेजों ने बहुत जुल्म किया. आजादी के समय लोगों को उम्मीद थी कि हम स्वतंत्र देश में रहेंगे और सभी वर्ग के लोग एक साथ रहकर देश को आगे बढ़ाएंगे.
आजादी अधूरी है: डोटासरा ने आजादी से पहले के समय की तुलना वर्तमान समय से की. उन्होंने कहा- आजादी से पहले हमारे देश के नेताओं, आम जनता और शहीदों ने जो यातनाएं सही थी, वहीं यातनाएं सत्ता में बैठे लोगों के कारण देश के लोग सहन कर रहे हैं. आज देश की स्वतंत्रता पर खतरा मंडराने लगा है. उस समय हमारे देश के नेताओं ने जो सपने देखे थे आज देश उसके विपरीत ही चल रहा है. किसी व्यक्ति को बोलने की आजादी नहीं है, फोन टैप किए जा रहे हैं. देश का किसान जिसने आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई वह भी आज परेशान है और 10 महीने से सड़कों पर है. संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है और लोगों की निजता भी भंग की जा रही है. सवैधानिक संस्थाओं की आजादी में दखल दिया जा रहा है. उनकी स्वतंत्रता को प्रभावित किया जा रहा है.
एक कंपनी दबा रही आवाज : डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लंबा इतिहास है, देश की एकता और अखंडता के लिए भी इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे नेता जी देश के लिए शहीद हुए हैं. आज देश में खतरा है, उससे सावधान रहने के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूं कि पहले एक लड़ाई कांग्रेस के नेताओं ने देश की आजादी के लिए लड़ी थी आज फिर दूसरी लड़ाई देश को स्वतंत्र रखने के लिए लड़नी होगी. कहीं एक दिन ऐसा ही ना आ जाए किस देश का लोकतंत्र और स्वतंत्रता खत्म हो जाए और हम अपनी बात भी नहीं कह सकें. एक कंपनी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य कांग्रेस नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. यह किसके इशारे पर हुआ यह सब जानते हैं. ऐसी ताकतों के खिलाफ हम सब को एक साथ मिलकर लड़ना होगा जो देश की आवाज को बंद करना चाहते हैं, हमारी स्वतंत्रता में दखल देना चाहते हैं.
आजादी का गीत हुआ लांच:झंडारोहण के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से तैयार किए गए एक गीत की लॉन्चिंग भी की. इस गीत में आजादी के लिए प्रदेश के शहीदों के किए गए त्याग और कांग्रेस के योगदान को दिखाया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के साथ इस पूरे गीत को सुना और देखा.