राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जनता से किए वादे के अनुरूप होगा काम...जल्द होंगी राजनीतिक नियुक्तियां : डोटासरा - Govind Singh Dotasara reaches PCC office

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को पीसीसी कार्यालय का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की अपेक्षा और जनता से किए वादे के अनुरूप काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही राजनीतिक नियुक्तियां होंगी.

Govind Singh Dotasara reaches PCC office,  Jaipur News
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Aug 16, 2020, 5:41 PM IST

जयपुर. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार पर आया संकट टलने के बाद कार्यकर्ताओं की अपेक्षा और राहुल गांधी व सोनिया गांधी के जनता से किए वादों के अनुरूप काम किया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को पीसीसी कार्यालय का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए.

'नई कार्यकारिणी के लिए प्रयास शुरू'

मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि अब सरकार पर आया संकट टल चुका है और अब प्राथमिकता से संगठन के लिए काम किया जाएगा. संगठन की प्राथमिकता को लेकर डोटासरा ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं के दम पर हम लोग सत्ता में आए हैं, वे सरकार से क्या अपेक्षा रखते हैं उसी के आधार पर काम किया जाएगा. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता से जो वादे किए और घोषणा पत्र के अनुसार जनता के काम किए जाएंगे. इसके लिए सरकार और संगठन में एक रोडमैप बनाकर काम किया जाएगा.

पढ़ें-शेखावत का तंज, कहा- 'पति-पत्नी' लड़ते हैं फिर राजी होने के बाद कहते हैं कि 'पड़ोसियों' को मात दे दी

नई कार्यकारिणी के लिए प्रयास शुरू...

अपनी नई कार्यकारिणी को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हम लोगों ने नई कार्यकारिणी के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर जा रहे हैं, उसके बाद नई कार्यकारिणी के लिए प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक प्रस्ताव बनाया जाएगा और उस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए आलाकमान को भेजा जाएगा. प्रस्ताव पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मंजूरी के बाद आगे काम किया जाएगा.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को पीसीसी कार्यालय का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने पूरे पीसीसी कार्यालय का निरीक्षण किया और जो कमियां दिखी, उनको सुधारने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए. डोटासरा ने कहा कि पीसीसी में बड़ा कचरा और सफाई की समस्या है. उसे लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही जो कबाड़ पड़ा है, उसका कमेटी बनाकर का निस्तारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details