जयपुर. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार पर आया संकट टलने के बाद कार्यकर्ताओं की अपेक्षा और राहुल गांधी व सोनिया गांधी के जनता से किए वादों के अनुरूप काम किया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को पीसीसी कार्यालय का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए.
मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि अब सरकार पर आया संकट टल चुका है और अब प्राथमिकता से संगठन के लिए काम किया जाएगा. संगठन की प्राथमिकता को लेकर डोटासरा ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं के दम पर हम लोग सत्ता में आए हैं, वे सरकार से क्या अपेक्षा रखते हैं उसी के आधार पर काम किया जाएगा. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता से जो वादे किए और घोषणा पत्र के अनुसार जनता के काम किए जाएंगे. इसके लिए सरकार और संगठन में एक रोडमैप बनाकर काम किया जाएगा.
पढ़ें-शेखावत का तंज, कहा- 'पति-पत्नी' लड़ते हैं फिर राजी होने के बाद कहते हैं कि 'पड़ोसियों' को मात दे दी