राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र के दबाव में चुनाव आयोग, वसुंधरा को शुभकामनाएं देने वाले नेताओं की दिल्ली में बन रही लिस्ट : डोटासरा - pm modi

प्रदेश भाजपा नेताओं में चल रही खींचतान के बीच अब सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता भी चुटकी लेने में लगे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के देव दर्शन यात्रा से परेशान दिल्ली भाजपा के नेता अब उन नेताओं की लिस्ट बना रहे हैं जो राजे को शुभकामनाएं देने के लिए वहां गए थे.

pcc chief govind singh dotasara
केंद्र के दबाव में चुनाव आयोग

By

Published : Mar 9, 2021, 12:59 PM IST

जयपुर.डोटासरा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के दबाव में चुनाव आयोग राजस्थान में 4 सीटों के उपचुनाव की घोषणा नहीं कर रहा. विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान डोटासरा ने कहा कि ऐसे विधायकों, सांसदों को पार्टी से जुड़े नेता धमका रहे हैं, टिकट काटने की धमकी दे रहे हैं जो भाजपा के अंदर चल रही अंतर्कलह को दर्शाता है.

डोटासरा ने साधा केंद्र पर निशाना...

डोटासरा ने यह भी कहा कि राजस्थान में बीजेपी की गुटबाजी समाप्त होगी या नहीं, लेकिन आने वाले समय में खुद बीजेपी जरूर समाप्त हो जाएगी. वहीं, राजस्थान में कोविड-19 वैक्सीन की केंद्र द्वारा सप्लाई नहीं करने पर भी डोटासरा ने निशाना साधा.

पढ़ें :सिंधिया को CM बनाने वाले बयान पर MP के गृहमंत्री ने कांग्रेस से कहा- पहले राजस्थान में पायलट को तो बनाओ

पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री कोविड-19 बनाने वाले वैज्ञानिकों के बीच जाकर 7 एंगल से फोटो खिंचवा कर खुद की ब्रांडिंग में जुटे हैं. डोटासरा ने कहा कि किसानों की कमर तोड़ चुकी केंद्र सरकार कम से कम अब आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करे और कोरोना की वैक्सीन राज्य को मुहैया कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details