जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का राजस्थान का दो दिवसीय दौरा तय होने के बाद से उनकी सभाओं के लिए जगह तय करने को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा दो दिन अलग-अलग जगहों के दौरे पर रहे. जयपुर लौटने के बाद आज डोटासरा मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी दो दिन राजस्थान के दौरे पर रहेंगे.
पढ़ें:राहुल गांधी 13 फरवरी को राजस्थान में निकाल सकते हैं ट्रैक्टर यात्रा
डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा किसानों के साथ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी हमेशा किसानों का साथ दिया है. अन्नदाता किसान के साथ मोदी सरकार ने जो छलावा किया है जो तीन कृषि कानून मोदी सरकार लेकर आई है. ये कानून उनके बड़े उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने वाले हो सकते हैं. इनसे किसानों को फायदा नहीं होने वाला है. इन बिलों के विरोध में जो किसान आंदोलन चल रहा है. किसान आज 80 दिन से धरने पर बैठे हैं. भूख-प्यास से तड़प रह हैं, उनको संबल प्रदान करने के लिए राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे.
बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में पहले राहुल गांधी की शाहजहांपुर में सभा होने की चर्चा चल रही थी. लेकिन अब राहुल गांधी की 12 फरवरी को पीलीबंगा और पदमपुर में सभा तय हुई है. जबकि 13 फरवरी को नागौर जिले के मकराना में राहुल गांधी की सभा रखी गई है. राहुल गांधी के इस दौरे को प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है.