जयपुर.आगामी 1 फरवरी को देश का आम बजट (Union Budget 2022) आ रहा है लेकिन मोदी सरकार के इस बजट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को कोई उम्मीद नहीं है. डोटासरा के अनुसार बीते 3 साल में केंद्र ने राजस्थान में एक फूटी कौड़ी का विकास नहीं किया और ना ही भाजपा के सांसद राजस्थान को केंद्र से कुछ खास मदद दिलवा पाए. ऐसे में आने वाले आम बजट से भी राजस्थान को कुछ खास उम्मीद नहीं है.
राजस्थान को केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं
रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीते 3 साल में राजस्थान से आने वाले भाजपा के सांसद केंद्र सरकार से कोई मदद राजस्थान को नहीं दिलवा पाए. जबकि राजस्थान में पेयजल की भारी समस्या है, जिसमें केंद्र चाहे तो मदद कर सकती है. बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा केंद्र सरकार का अब तक अधूरा है. ऐसे कई वादे हैं जिस पर केंद्र सरकार अब तक खरी नहीं उतरी और राजस्थान के सांसद अपनी सरकार को वो वादे याद नहीं दिलवा सके.