राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Union Budget 2022: केंद्र के बजट से कोई उम्मीद नहीं, बेईमानी के पैसों से बन रहा भाजपा कार्यालय- पीसीसी चीफ डोटासरा - Rajasthan Hindi News

संसद का बजट संत्र (Union Budget 2022) 31 जनवरी, 2022 से शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2022 को संसद में देश का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बजट पर कहा कि मोदी सरकार के बीते 3 साल में केंद्र ने राजस्थान में एक फूटी कौड़ी का विकास नहीं किया और ना ही भाजपा के सांसद राजस्थान को केंद्र से कुछ खास मदद दिलवा पाए.

Dotasara Targets BJP
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Jan 30, 2022, 3:38 PM IST

जयपुर.आगामी 1 फरवरी को देश का आम बजट (Union Budget 2022) आ रहा है लेकिन मोदी सरकार के इस बजट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को कोई उम्मीद नहीं है. डोटासरा के अनुसार बीते 3 साल में केंद्र ने राजस्थान में एक फूटी कौड़ी का विकास नहीं किया और ना ही भाजपा के सांसद राजस्थान को केंद्र से कुछ खास मदद दिलवा पाए. ऐसे में आने वाले आम बजट से भी राजस्थान को कुछ खास उम्मीद नहीं है.

राजस्थान को केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं

रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीते 3 साल में राजस्थान से आने वाले भाजपा के सांसद केंद्र सरकार से कोई मदद राजस्थान को नहीं दिलवा पाए. जबकि राजस्थान में पेयजल की भारी समस्या है, जिसमें केंद्र चाहे तो मदद कर सकती है. बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा केंद्र सरकार का अब तक अधूरा है. ऐसे कई वादे हैं जिस पर केंद्र सरकार अब तक खरी नहीं उतरी और राजस्थान के सांसद अपनी सरकार को वो वादे याद नहीं दिलवा सके.

केंद्र के बजट से कोई उम्मीद नहीं- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2022: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया बजट पूर्व संवाद, कहा- महिलाओं एवं युवाओं के उत्थान की दिशा में लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

भाजपा के पास आम जनता को राहत देने वाली उपलब्धि एक भी नहीं

डोटासरा ने कहा आम गरीब को रोजगार के लिए मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम), भ्रष्टाचार रोकने के लिए आरटीआई कानून (Right to Information Act 2005) और कोई भूखा ना रहे उसके लिए खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Act) कांग्रेस सरकार लेकर आई. लेकिन भाजपा सरकार के पास ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जो सीधे तौर पर आम जनता को राहत देने वाली हो. डोटासरा ने कहा कि भाजपा कर लोग तो बेईमानी के पैसों से भाजपा कार्यालय बनाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने इस दौरान पेगासस मामले में केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details