जयपुर.राजस्थान में 6 जिलों जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर और सिरोही की 78 पंचायत समितियों के परिणाम आ चुके हैं. जबकि इन्हीं छह जिलों में 6 जिला परिषद सदस्यों के परिणाम आने अभी जारी हैं.
6 जिलों की 78 पंचायत समितियों में से सिरोही जिले को छोड़कर कांग्रेस (congress) को बाकी 5 जिलों में विपक्षी दल भाजपा पर अच्छी-खासी बढ़त मिली है. पंचायत समिति सदस्यों में अब तक आए 1564 में से 1562 पंचायत समिति के सदस्यों के परिणामों में भाजपा के 551, बीएसपी (bsp) के 11, कांग्रेस के 670, निर्दलीयों के 290 और आरएलपी के 40 पंचायत समिति सदस्य चुनाव जीते हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का इन नतीजों से उत्साह में आना स्वाभाविक था.
कांग्रेस के प्रदर्शन से उत्साहित पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा पंचायत समिति परिणामों के नतीजों के बाद सामने आए और कहा कि अब तक कांग्रेस ने 670 पंचायत समिति सदस्य (panchayat samiti member) जीत दर्ज कर चुके हैं. 290 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. उनमें से भी 170 प्रत्याशी ऐसे हैं जो कांग्रेस पार्टी के ही हैं और जिन्हें स्ट्रेटजी के तौर पर निर्दलीय चुनाव में उतारा गया था.
सतीश पूनिया, गजेंद्र सिंह शेखावत पर तंज
इसके साथ ही गोविंद डोटासरा ने भाजपा (bjp) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के जो नेता 2023 में मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे थे, उनको यह परिणाम बड़े झटके के तौर पर लगेंगे. डोटासरा ने कहा कि भाजपा के नेता यह कह रहे थे कि कांग्रेस के डोटासरा को टोटे पड़ जाएंगे और वे डोटासरा से टोटासरा हो जाएंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को अब अपनी विधानसभा आमेर में प्रधान बनाने के लिए सदस्यों के टोटे पड़ गए हैं.
पढ़ें- पंचायत समिति चुनाव: मंत्री परसादी लाल और लालचंद कटारिया पास, सुभाष गर्ग, भजन लाल और राजेंद्र यादव फेल...ममता भूपेश का रिजल्ट 50-50
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर गोविंद डोटासरा ने कहा कि जोधपुर की जनता ने गजेंद्र सिंह को भरपूर समर्थन देकर सांसद बनाया था, वे आज जिस शेरगढ़ विधानसभा को अपने मुख्यमंत्री पद का रास्ता समझ रहे थे, उस शेरगढ़ की जनता के शेरों ने गजेंद्र सिंह को शेरगढ़ में ही धूल चटा दी. शेरगढ़ में 19 में से केवल दो भाजपा प्रत्याशी ही जीत सके.
290 में से जीते हुए 170 निर्दलीयों को स्ट्रेटजी के तौर पर लड़ाया
चुनाव परिणामों में 1564 में से 290 प्रत्याशी ऐसे हैं जो निर्दलीय चुनाव जीते हैं. निर्दलीयों को लेकर गोविंद डोटासरा ने दावा किया कि 290 में से 170 निर्दलीय प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने स्ट्रेटजी के तौर पर सिंबल नहीं देकर निर्दलीय ही मैदान में उतारा था. उसमें से ज्यादातर प्रत्याशी भरतपुर के हैं. डोटासरा ने दावा किया कि कांग्रेस ने जो निर्दलीय प्रत्याशी (independent candidate) उतारे हैं, उसके चलते भरतपुर की 12 की 12 पंचायत समिति के प्रधान (panchayat samiti pradhan) कांग्रेस बनाएगी.
भाजपा से 3 प्रतिशत ज्यादा वोट मिले
इसके साथ ही डोटासरा ने दावा किया कि कांग्रेस दौसा की 11 की 11 पंचायत समितियों में प्रधान बनाएगी. उन्होंने कहा कि जोधपुर जिले की 21 में से 16 जगह कांग्रेस पार्टी अपने प्रधान बनाने जा रही है. सवाई माधोपुर में भी 7 में से 4 जगह अपने प्रधान बनाने के दावे डोटासरा ने पेश किए. डोटासरा ने कहा कि पंचायत समिति के जो परिणाम आए हैं उनके वोट प्रतिशत (vote percentage) के हिसाब से कांग्रेस को भाजपा से 3% ज्यादा वोट मिला है. डोटासरा ने यह भी दावा किया कि 78 पंचायत समितियों में से कांग्रेस 60 पंचायत समितियों में अपना प्रधान बनाएगी. जबकि भाजपा को अब तक केवल 14 पंचायतों में ही स्पष्ट बहुमत मिला है.
सेटिंग नहीं हुई, इसलिए टाल दिये उपचुनाव
पंचायत चुनाव के नतीजों से उत्साहित गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (assembly seat by-election) की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है. क्योंकि अभी उनकी सेटिंग नहीं हुई हैं, इसलिए चुनाव टाल दिए गए हैं. जब उनकी सेटिंग हो जाएगी तो चुनाव करा दिए जाएंगे. लेकिन राजस्थान की जनता उन्हें उपचुनाव में भी धूल चटा देगी.