जयपुर.देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते और पांच राज्यों और कई राज्यों में उपचुनाव करवा कर विवादों में आए चुनाव आयोग ने बुधवार को अहम निर्णय लेते हुए देशभर में बाकी बची 3 लोकसभा और 8 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को स्थगित कर दिया है. देशभर में बाकी बच्चे 8 विधानसभा उपचुनाव में 1 सीट राजस्थान के उदयपुर की वल्लभनगर भी है जो विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के दिवंगत होने के बाद खाली हुई है
पढ़ें:चुनाव आयोग ने राजस्थान के वल्लभनगर समेत 11 जगह उपचुनाव स्थगित किए
ऐसे में चुनाव आयोग के इस निर्णय से वल्लभनगर की सीट पर भी अभी उप चुनाव नहीं होंगे. इस निर्णय के बाद राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव आयोग के इस निर्णय का स्वागत तो किया लेकिन इसके साथ ही यह भी लिखा की देर आए मगर दुरुस्त आए. डोटासरा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि देश भर में उप चुनाव को स्थगित करने का चुनाव आयोग का फैसला स्वागत योग्य है. इन चुनावों में वल्लभनगर भी शामिल है.
कोरोना संक्रमण के कारण निर्वाचन आयोग ने तीन संसदीय क्षेत्र दादरा एवं नागर हवेली, मध्यप्रदेश के खांडवा और हिमाचल प्रदेश के मंडी में एमपी का उपचुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया है. वहीं राज्य के वल्लभनगर, हरियाणा की कालका और ऐलनाबाद, कर्नाटक में सिंद्गी, मेघालय में राजाबाला और मृण्ययंगकनेंग, हिमाचल प्रदेश में फतेहपुर और आंध्रप्रदेश के बैडवेल विधानसभा सीटों पर उपचुनाव स्थगित कर दिया है.