राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुजारी को जिंदा जलाने का मामला: डोटासरा बोले- पीड़ित परिवार को पूरा न्याय देगी राजस्थान सरकार - culprits will not be spared

करौली के सपोटरा में मंदिर के पुजारी की जलाकर हत्या करने के मामले में सियासी उबाल आ गया है. अब राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मामले में दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. पीड़ित परिवार को पूरा न्याय राजस्थान सरकार देगी.

पुजारी को जिंदा जलाने का मामला, Case of burning priest alive
पुजारी मामले में बोले गोविंद सिंह डोटासरा बोले

By

Published : Oct 9, 2020, 6:00 PM IST

जयपुर. राजस्थान के करौली में अतिक्रमण का विरोध करने पर एक पुजारी को जलाकर मार डालने का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. हालांकि, शुरू में पुलिस ने इसे गैर इरादतन हत्या का मामला बताकर एक आरोपी को पकड़ा था, लेकिन मामले को लेकर मचे बवाल के बाद पुलिस द्वारा अब हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू हो गई है.

पुजारी हत्या मामले में डोटासरा का बयान

जहां एक ओर संत समाज ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग रखी है, वहीं भाजपा इसे राजस्थान सरकार की कानून और व्यवस्था से निपटने में नाकामी बताते हुए जवाब मांग रही है. इस मामले पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दुख जताते हुए कहा कि सरकार इस मामले में कार्रवाई कर रही है. डोटासरा ने कहा कि पहले इस मामले में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन अब उस मामले में 302 धारा को भी जोड़ दिया गया है.

पढे़ंःपुजारी को जिंदा जलाने का मामला : राज्यवर्धन बोले- पॉलिटिकल पर्यटन करने वाले राहुल राजस्थान पर भी ध्यान दें

डोटासरा ने कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. पीड़ित परिवार को पूरा न्याय राजस्थान सरकार देगी.

यह है मामला...

दरअसल, यह घटना करौली के सपोटरा थाना इलाके के बुकना गांव की है. जहां पहाड़ी पर बने एक मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को झुलसी हुई हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कहा जा रहा है कि मंदिर की जमीन को लेकर कुछ लोगों की पुजारियों से बहस हुई थी और इसी दौरान पुजारी पर आरोपियों ने पेट्रोल छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया गया. इस घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जबकि अभी पांच आरोपी फरार हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए स्पेशल पुलिस की टीम भी गठित की गई है.

पुलिस के अनुसार सपोटरा क्षेत्र के बुकना गांव में मंदिर की भूमि को लेकर दो पक्षों में काफी लंबे समय से विवाद था और बुधवार को यह विवाद हाथापाई और आर-पार की लड़ाई तक पहुंच गया. गांव वालों की इस मामले में पंचायत भी हुई, जिसमें पंच पटेलों ने मंदिर भूमि पर कब्जा करने वालों से अतिक्रमण नहीं करने और कब्जा हटाने को कहा था, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने पंच पटेलों की बात भी नहीं मानी और कैलाश मीणा, शंकर, नमो, राम लखन मीणा जमीन पर छापा डालने पहुंच गए.

पढे़ंःपुजारी को जिंदा जलाने का मामलाः CM गहलोत ने कहा- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

जब पुजारी ने जमीन पर हो रहे इस अतिक्रमण को लेकर आवाज उठाई और उसने रोकने की कोशिश की तो इन लोगों ने उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इससे पुजारी का शरीर कई जगह से झुलस गया. जांच में यह बात भी सामने आई है कि घटना को अंजाम देने वाले भू-माफिया थे और उन पर पहले भी इस तरह के कई आरोप लग चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details