जयपुर.राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 13 से 15 मई के बीच उदयपुर में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस चिंतन शिविर की तैयारियां जारी हैं. डोटासरा ने कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल गांधी ही हमारे अध्यक्ष बनें. राहुल गांधी ही मोदी के छक्के छुड़ा सकते हैं. उनके नेतृत्व में हम 2024 में यूपीए की सरकार बनाकर रहेंगे. इस दौरान डोटासरा ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत आरएसएस और भाजपा पर हमला बोला.
डोटासरा ने आरएसएस को 'दीमक' की तरह बताते हुए देश के लिए सबसे खतरनाक जीव कह दिया. डोटासरा ने आरएसएस के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेट्रोल-डीजल पर गलत नीतियों को लेकर (Govind Singh Dotasra Targeted BJP) कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी नाकामी का ठीकरा राज्यों पर फोड़ा है. पहले भी वो ऐसा करते रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री को महंगाई का आंकड़ा देखना चाहिए था.
डोटासरा ने आरोप लगाया कि उन्होंने देश की जनता को बरगलाने की राजनीति की है. उन्होंने सेस लगा दिया, जिससे हमने जो वैट कम किया था उसका लाभ भी जनता को नहीं मिल पाया. जबकि प्रधानमंत्री ने महंगाई कम करने और किसानो की आमदनी बढ़ाने का वादा किया था. डोटासरा ने कहा कि हालात यह है कि जिस राजस्थान ने भाजपा को 24 सांसद दिए उसे एक फूटी कौड़ी नहीं दी. ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री आज मीटिंग ले रहे हैं. वे तीन साल के शासन में दूसरी बार यहां आए हैं. इससे पहले तब आए थे जब ERCP को परियोजना घोषित करने से मना किया था और आज भी 5 स्टार होटल में ब्रांडेड पानी पीकर जनता को चिढ़ा रहे हैं.
मंदिर तुड़वाने की अपनी ही गलती पर प्रदर्शन कर रही है भाजपाः पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भाजपा के आरोप पत्र पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि भजपा ने कल की प्रेसवार्ता से गुलाब चंद कटारिया को आउट रखा. ये यह दर्शाता है कि भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा से सभी लोग महौल बनाकर जनता को गुमराह करने में लगे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक उन्माद फैलाने में लगे हैं, ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. जबकि राजस्थान में भाजपा शासित राज्यों से अच्छा लॉ एंड ऑर्डर है.