जयपुर.लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग के दौरान गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही 2 दिन की तनख्वाह काटने का फरमान भी जारी किया गया है.
लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग के दौरान गैरहाजिर रहने वाले कार्मिकों के संबंध में जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने एक आदेश जारी किया है. जिला कलेक्टर ने ट्रेनिंग में गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों के मामले को गंभीरता से लिया है और विभाग के कार्यालय अध्यक्षों को गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में ' निर्वाचन दायित्व से विमुखीकरण किया गया' अंकित करने का आदेश भी दिया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पाबंद किया गया था, लेकिन कुछ कार्मिक इस प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे. ऐसे अनुपस्थित कर्मचारियों को 7 दिन में स्पष्टीकरण मतदान दल प्रकोष्ठ में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालय अध्यक्षों को पत्र लिखकर का है कि वे अपने अपने कार्यालय में पदस्थापित गैरहाजिर रहने वाले कार्मिकों की सेवा पुस्तिका में 'निर्वाचन दायित्व से विमुखीकरण किया गया' सात दिन में अंकित करें.
बुधवार देर शाम जिला निर्वाचन अधिकारी जागरूप सिंह यादव ने गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों की 2 दिन की तनख्वाह काटने का आदेश भी जारी किया है. जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के पहले ही दिन सोमवार को 260 कर्मचारी अनुपस्थित थे, इनमें से पांच को निलंबित भी किया गया है.