जयपुर.राज्य की अन्य सेवाओं से आईएएस सेवा में विशेष चयन के लिए वित्त विभाग ने शुक्रवार को आंतरिक स्क्रीनिंग की प्रक्रिया के नियम तय कर दिए हैं. इसके लिए कई मापदंड बनाए गए हैं.
जिसमें वार्षिक कार्य मूल्यांकन का 60 प्रतिशत वेटेज रखा गया है. शैक्षणिक योग्यताओं का 24 प्रतिशत वेटेज रखा गया है. इनके अतिरिक्त विशेष पुरस्कारों को 3 प्रतिशत, स्किल्स और परफॉर्मेंस को 5 प्रतिशत और फील्ड पोस्टिंग के आधार पर 8 प्रतिशत का वेटेज दिया गया हैं.
पढ़ेंःअभिनेता राजेन्द्रनाथ ज़ुत्शी ने की चित्तौड़गढ़ किले की यात्रा, बोले- बचपन का सपना पूरा हो गया
फील्ड पोस्टिंग के वेटेज में तीन मापदंड तय किए गए हैं. इनमें सभी संभागीय मुख्यालय को छोड़कर अन्य जिलों में तीन या अधिक वर्ष की फील्ड पोस्टिंग के 8 फीसदी वेटेज, जयपुर संभागीय मुख्यालय पर सेवा पर 4 फीसदी और जयपुर के अलावा अन्य संभागीय मुख्यालयों पर दी गई सेवा के लिए 6 फीसदी का वेटेज आंतरिक स्क्रीनिंग के लिए तय किया गया हैं.