राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती- 2019 का रास्ता साफ - जयपुर समाचार

राजस्थान हाईकोर्ट ने 156 पदों के लिए आयोजित कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती- 2019 का रास्ता साफ करते हुए साक्षात्कार का परिणाम जारी करने पर लगी रोक को हटा दिया है. इसके साथ ही अदालत ने याचिकाओं को भी खारिज कर दिया है. न्यायाधीश अशोक गौड़ ने यह आदेश विजेन्द्र सिंह और अन्य की याचिकाओं पर दिए.

कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती- 2019, Rajasthan News
राजस्थान हाई कोर्ट

By

Published : Apr 8, 2021, 8:11 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने 156 पदों के लिए आयोजित कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती- 2019 का रास्ता साफ करते हुए साक्षात्कार का परिणाम जारी करने पर लगी रोक को हटा दिया है. इसके साथ ही अदालत ने याचिकाओं को भी खारिज कर दिया है. न्यायाधीश अशोक गौड़ ने यह आदेश विजेन्द्र सिंह और अन्य की याचिकाओं पर दिए.

कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती- 2019

याचिका में कहा गया था कि आरपीएससी की ओर से आयोजित कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम गत वर्ष 8 मई को जारी किया गया था. आयोग ने अभ्यर्थियों को मनमाने तरीके से आरक्षण का लाभ दिया है. साक्षात्कार के लिए आयोग को एक ही कट ऑफ जारी करनी चाहिए थी, लेकिन वर्गवार कट ऑफ जारी कर अपात्रों को साक्षात्कार में शामिल कर लिया गया.

यह भी पढ़ेंःपुजारी हत्याकांड बहाना, रजानीति चमकानाः जयपुर में बीजेपी का प्रदर्शन, उपचुनाव में वोट माइलेज की कोशिश !

वहीं, आरपीएससी की ओर से अधिवक्ता एमएफ बेग ने कहा कि परीक्षा परिणाम राजस्थान विधि सेवा नियम के तहत ही जारी किया गया है. साल 2005 से आयोग इसी तरह पदों के मुकाबले तीन गुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण कर परिणाम जारी करता आया है. ऐसे में याचिकाओं को खारिज किया जाए, जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाओं को खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि एकलपीठ ने गत 27 जनवरी को साक्षात्कार का परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details