राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Paush 2021: सूर्य की उपासना का महीना पौष 20 दिसंबर से, दान-पुण्य के साथ मंदिरों में होंगे आयोजन, तेज होगी सर्दी

हिंदू पंचांग का दसवां महीना पौष (Paush tenth month of Hindu calendar) 20 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो अगले 17 जनवरी 2022 तक रहेगा. सूर्य की उपासना का महीना होने के कारण इस पूरे महीने में दान-पुण्य के साथ ही मंदिरों में पौष बड़े सहित अन्य आयोजन होंगे. हालांकि, मलमास के चलते मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी.

Paush month of worship of Surya
Paush month of worship of Surya

By

Published : Dec 18, 2021, 11:40 AM IST

जयपुर. हिंदू पंचांग का दसवां महीना पौष (Paush tenth month of Hindu calendar) 20 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो अगले 17 जनवरी 2022 तक रहेगा. सूर्य की उपासना का महीना होने के कारण इस पूरे महीने में दान-पुण्य के साथ ही मंदिरों में पौष बड़े सहित अन्य आयोजन होंगे. हालांकि, मलमास के चलते मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी. इस दौरान सर्दी भी तेज होगी.

पढ़ें- Margsirsha Purnima : इस बार दो दिन की मार्गशीर्ष पूर्णिमा, जानिए पूजन विधि

ज्योतिषियों के अनुसार, रविवार 19 जुलाई से शुक्र ग्रह उल्टी चाल चलेंगे और वक्रीय रहेंगे. पौष के महीने में सौरमंडल के राजा सूर्य देव की उपासना शुभ फलदायी मानी गई है. इस दौरान सूर्य को अर्घ्य देना भी शुभ फल देता है.

पौष महीने में आएंगे ये व्रत और त्योहार (festivals in month of Paush)

पौष महीने (Paush tenth month of Hindu calendar) में 22 दिसंबर को चतुर्थी व्रत, 25 दिसंबर को क्रिसमस, 27 दिसंबर को कालाष्ठमी, 29 दिसंबर को पार्श्वनाथ जयंती, 30 दिसंबर को सफला एकादशी, 31 दिसंबर को प्रदोष व्रत रहेगा. इसी तरह 2 जनवरी को देवपितृ अमावस्या, 6 जनवरी को विनायक चतुर्थी, 9 जनवरी को गुरु गोविंदसिंह जयंती होगी. 10 जनवरी से शाकम्भरी देवी नवरात्रि शुरू होंगे. 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती, 13 को पुत्रदा एकादशी और लोहड़ी, 14 को मकर संक्रांति मनाई जाएगी. जबकि 17 जनवरी को पौषी पूर्णिमा के साथ पौष महीने का समापन और माघ का आगाज होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details