राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजभवन में आयोजित हुआ पौष बड़ा महोत्सव, राज्यपाल कलराज मिश्र ने की पूजा-अर्चना - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

जयपुर में पौष बड़ा महोत्सव का सिलसिला जारी है. इससे प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र भी अछूते नहीं रहे. बता दें, कि राजभवन में भी बुधवार को पौष बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया.

जयपुर न्यूज, राज्यपाल कलराज मिश्र, पौष बड़ा महोत्सव, jaipur news, govener kalraj mishr, Paush Bada Mahotsav
राजभवन में आयोजित हुआ पौष बड़ा महोत्सव

By

Published : Jan 15, 2020, 6:12 PM IST

जयपुर. पौष माह की समाप्ति के बाद भी पौष बड़ा महोत्सव का सिलसिला जारी है. राजभवन में बुधवार को पौष बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी शामिल हुए.

राजभवन में आयोजित हुआ पौष बड़ा महोत्सव

बता दें, कि पौष बड़ा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन राजभवन के कर्मचारी और अधिकारियों ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन परिसर में बने मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की. इस दौरान राजभर में तैनात अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

पढ़ेंःराज्यपाल ने आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में की पूजा अर्चना, देश-प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की

वहीं कार्यक्रम में देवस्थान बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एसडी शर्मा, उद्योगपति अरुण अग्रवाल सहित पुलिस और प्रशासन के कई विशिष्ट जनों ने शिरकत की. आपको बता दें, कि जयपुर में पौषमाह के दौरान पौष बड़ा महोत्सव की धूम रहती है और इससे राज्यपाल कलराज मिश्र भी अछूते नहीं रहे. इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में राम हनुमान कथा का आयोजन भी कराया था जो चर्चा का विषय बना रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details