जयपुर. ग्रेड पे 3600 सहित अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 फरवरी से धरना प्रदर्शन कर रहे पटवारियों का समर्थन देने ऑल इंडिया पटवारी एंड कानूनगो वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी धरना स्थल पहुंचे और अपना समर्थन दिया. एसोसिएशन के बैनर तले पटवारी सोमवार को मुख्य सचिव को ज्ञापन देंगे और उनका रुख देखने के बाद ही आगे का निर्णय किया जाएगा. ऑल इंडिया पटवारी एंड कानून वेलफेयर एसोसिएशन की रविवार को एक बैठक भी हुई. निर्णय किया गया कि यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर खड़ा किया जाएगा.
कानूनगो और तहसीलदार नहीं करेंगे पटवारियों का काम, आंदोलन को समर्थन जयपुर के शहीद स्मारक पर अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर अलग-अलग जिलों के पटवारी प्रतिदिन धरना प्रदर्शन कर आए हैं और सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं. लेकिन अभी तक उनकी मांग नहीं मानी गई है. सरकार से भी कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं. मुख्य सचिव से भी इनकी वार्ता हो चुकी है. लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया.
ऑल इंडिया पटवारी एंड कानूनगो वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम मूरत यादव ने कहा कि हमारा संवैधानिक तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन चल रहा है. सरकार से मांग मनवाने का प्रयास कर रहे हैं. जितना काम पटवारी से कराया जा रहा है उतना ग्रेड पे उन्हें नहीं दिया जा रहा. यादव ने कहा कि कई राज्यो में पटवारियों को इससे अधिक मेहनताना दिया जा रहा है.
पढ़ें-प्रदेश की जनता ने गहलोत सरकार को सौंपी थी विकास की चाबी, लेकिन कांग्रेस ने उसे खो दी है : अरुण सिंह
इसके अलावा पटवारी 9, 18, 27 के स्थान पर 7, 14, 21, 28 और 32 वर्ष की पदोन्नति का वेतनमान की मांग कर रहे हैं. राम मूरत यादव ने पटवारियों के पद को तकनीकी घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हम से इस तरह के काम कराए जाते हैं जो इंजीनियर भी नहीं कर सकता. इसके बावजूद भी हमें बाबू जैसा एक साधारण सा स्केल दिया जा रहा है. ग्रेड पे बढ़ाने से सरकार का कोई अच्छा पैसा भी खर्च नहीं होगा लेकिन सरकार हठधर्मिता कर रही है उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो इस आंदोलन को पूरे देश में खड़ा किया जाएगा.
पटवारी एंड कानूनगो एसोसिएशन ने दिया पटवारी आंदोलन को समर्थन सरकार को झुका कर हम अपनी जायज मांगे मनवाएंगे. राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल ने कहा कि यदि हमारी मांगे सरकार नहीं मानती है तो इस आंदोलन को हम राष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएंगे. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि सोमवार को राम मूरत यादव के नेतृत्व में पटवारी मुख्य सचिव को ज्ञापन देंगे और राजस्व विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
उनके रुख के बाद ही आगे का निर्णय किया जाएगा यदि उनका रुख सकारात्मक रहता है तो ठीक है अन्यथा कड़ा निर्णय लेकर आंदोलन को उग्र किया जाएगा. सरकार का मानना है कि वह पटवारियों के काम अन्य संवर्ग से करवा सकती है. कानूनगो और तहसीलदार संघ ने स्पष्ट मना कर दिया है कि वह पटवारियों का काम नहीं करेगी. ऑल इंडिया पटवारी एंड कानूनगो वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा अलग-अलग राज्यों से आए पटवारियों के संघ के प्रदेश अध्यक्षों ने भी इस धरने में भाग लिया.