राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 15 फरवरी से धरना दे रहे पटवारी, शहीद स्मारक पर झाड़ू लगाकर किया विरोध प्रदर्शन - पटवारियों का विरोध प्रदर्शन

15 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे राजस्थान के पटवारियों ने जयपुर में शनिवार को शहीद स्मारक पर झाड़ू लगाकर विरोध किया. साथ ही कहा कि पटवारी का काम कलेक्टर से करवाने की सोच का कोई फायदा नहीं होगा. पटवारी का काम केवल पटवारी ही कर सकते हैं.

पटवारियों का विरोध प्रदर्शन, Jaipur News
जयपुर में पटवारियों ने झाड़ू लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 20, 2021, 7:34 PM IST

जयपुर.3600 पे ग्रेड की मांग को लेकर राजधानी जयपुर में 15 फरवरी से राजस्थान के पटवारी क्रमिक धरने पर बैठे हैं. पटवारी अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार पर दबाव भी डाल रहे हैं और अलग अलग तरीके से प्रदर्शन कर अपना विरोध भी लगातार जता रहे हैं.

जयपुर में पटवारियों ने झाड़ू लगाकर किया विरोध प्रदर्शन (पार्ट-1)

पढ़ें:डूंगरपुर: 'पूरा काम-पूरा दाम' अभियान का असर, 200 रुपये के पार पहुंचा मनरेगा का वेज रेट

शनिवार को भी क्रमिक धरने पर बैठे पटवारियों ने जयपुर के शहीद स्मारक पर अनोखे तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया. इसके तहत पटवारियों ने धरना स्थल शहीद स्मारक को झाड़ू लगाकर साफ किया और ये संदेश दिया कि वो पटवारी हैं, जो राजस्थान में हर तरीके की साफ-सफाई रखते हैं. वो झाड़ू भी लगा सकते हैं, वो किसानों के काम भी करते हैं और वो आम आदमी की गांव में जमीन से जुड़े समस्याओं को दूर करने का भी काम करते हैं.

जयपुर में पटवारियों ने झाड़ू लगाकर किया विरोध प्रदर्शन (पार्ट-2)

पढ़ें:भरतपुर में 42वीं राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन मेजबान राजस्थान की महिला-पुरुष टीमों को मिली हार

पटवारियों ने झाड़ू लगाकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही कहा कि राजस्व विभाग ने कलेक्टरों के माध्यम से पटवारियों का काम करवाना शुरू किया है, लेकिन वो काम पटवारियों के अलावा कोई नहीं कर सकता है. पटवारी का काम कलेक्टर से करवाने की सोच का कोई फायदा नहीं होगा. ऐसे में सरकार को उनकी इस मांग को मानते हुए उनकी 3600 पे ग्रेड की डिमांड पूरी करनी चाहिए, जिससे राजस्थान की आम जनता को राहत मिल सके और बिना इच्छा के हड़ताल पर बैठे पटवारी भी अपने काम पर लौट सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details