जयपुर. प्रदेश में शहीद स्मारक पर अलग-अलग जिलों के पटवारियों की ओर से 15 फरवरी से धरना दिया जा रहा है. इसके बावजूद भी सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. राजस्व मंत्री भी विधानसभा में कह चुके हैं कि पटवारियों की ग्रेड पे 3600 करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इसे लेकर पटवारियों में आक्रोश है.
बता दें कि सरकार के साथ पटवारियों की कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. दूसरी ओर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने पटवारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है और 23 से 31 मार्च तक संघ से जुड़े हुए अलग-अलग संगठन पटवारियों के साथ धरने पर बैठेंगे.
राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल कह चुके हैं कि जब तक ग्रेड पे 3600 सहित उनकी 3 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं हो जाती है. तब तक वे धरना समाप्त नहीं करेंगे. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की ओर से कहा गया है कि सरकार किसी भी कर्मचारी आंदोलन को कुचल नहीं सकती.