जयपुर.पिछले कई महीनों से अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदेश के पटवारियों ने सोमवार को संभाग स्तर पर 'लाल बस्ता सड़क पर' रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जयपुर शहर में भी जयपुर संभाग के पटवारियों ने 'लाल बस्ता सड़क पर' रैली के तहत लाल बस्ता लेकर सड़क पर उतरे. पटवारियों ने मांग नहीं मानने के पर सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
जयपुर शहर में यूथ कांग्रेस कार्यालय के सामने संभाग के सैकड़ों पटवारी जमा हुए और यहां से लाल बस्ता लेकर सड़क पर उतरे. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे पटवारियों की संख्या इतनी अधिक थी कि कलेक्ट्रेट सर्किल पर तय की हुई धरना स्थल की जगह भी कम पड़ गई. कुछ देर तक सैकड़ों पटवारी सड़क के किनारे ही खड़े रहे इसके बाद उन्हें सामने सर्किल के पार्क में ले जाया गया.
कलेक्ट्रेट सर्किल पर एक घंटे तक पटवारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सभी पटवारी अपने साथ लाल बस्ता लेकर आए थे जिसमें पटवारियों के दस्तावेज रहते हैं. पटवारियों ने लाल बस्ते पर अपनी मांगों के समर्थन में नारे भी लिखे हुए थे. बता दें कि प्रदेश के पटवारी ग्रेड पे पर 3600 रुपए पदोन्नति सहित कई मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 1 फरवरी को प्रदेश के पटवारी सरकारी व्हाट्सएप और सोशल ग्रुप से भी लेफ्ट हो चुके हैं. क्रॉप कटिंग का काम भी यह नहीं कर रहे और अतिरिक्त पटवार मंडलों का कार्यभार भी हुआ है, इसके बावजूद भी सरकार इनकी सुनवाई नहीं कर रही.
इनका आरोप है कि इससे पहले कई बार लिखित समझौते हुए लेकिन सरकार ने आज तक लिखित समझौतों को लागू तक नहीं किया. पटवारियों के इस तरह से आंदोलन करने से आम जनता को भी काफी नुकसान हो रहा है साथ ही सरकारी सूचनाएं भी पटवारियों तक समय पर नहीं पहुंच रही है.