जयपुर.भगवान श्री कृष्ण बलराम मंदिर में पाटोत्सव के आखिरी दिन भगवान का महाभिषेक किया (Patotsav of Shri Krishna Balram Mandir in Jaipur) गया. श्री कृष्ण बलराम के साथ गौर निताई का भी अभिषेक किया गया. वहीं, भगवान के लिए भव्य फूल बंगला तैयार किया गया. साथ ही ठाकुर जी को अलौकिक रूप से सजाते हुए विशेष पोशाक पहनाई गई.
पाटोत्सव पर सुबह 4:30 बजे मंगला आरती हुई और दोपहर में हवन किया गया. वहीं, शाम 6 बजे से संध्या कार्यक्रम का शुभारम्भ मंदिर के वृन्दावन गार्डन में संकीर्तन के साथ हुआ. हरे कृष्ण मूवमेंट राजस्थान के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि भगवान के महाभिषेक के लिए भव्य और विशाल स्टेज बनाया गया. शाम 6:30 बजे भगवान के दिव्य स्वरूप का दिव्य द्रव्यों और फलों के रसों से महाअभिषेक किया गया. इस अवसर पर ठाकुर जी को 108 भोग अर्पित किए गए. बाद में महाआरती की गई.