राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना साइड इफेक्ट: RUHS में इलाज के लिए नहीं पहुंच रहे मरीज - jaipur ruhs hospital

राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस के 2 मामले सामने आने के बाद अब संदिग्ध लोगों को आरयूएचएस अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाकर शिफ्ट किया जा रहा है. जिसके बाद वहां चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. साथ ही अस्पताल में अब मरीजों का आना भी बंद हो गया है.

कोरोना वायरस पीड़ित, जयपुर की खबर, jaipur latest news, jaipur ruhs hospital, जयपुर आर यू एच एस अस्पताल
RUHS में इलाज के लिए नहीं पहुंच रहे मरीज

By

Published : Mar 5, 2020, 10:34 AM IST

जयपुर.राजधानी के प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस में कोरोना वायरस पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को रखने के बाद क्षेत्रीय मरीज अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं.

RUHS में इलाज के लिए नहीं पहुंच रहे मरीज

दरअसल, लोगों ने सरकार के फैसले पर एतराज जताते हुए कल अस्पताल में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ ने भी विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाया था, और कहा था कि सरकार ने जो फैसला किया है वह काफी गलत है. ऐसे में अन्य लोग भी वायरस की चपेट में आ सकते हैं. इसके बाद अस्पताल में मरीजों का पहुंचना बंद हो चुका है.

यह भी पढे़ं-इटली नागरिक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा मंत्री की हाथ मिलाने के बजाए 'नमस्ते कोरोना' की सलाह

सैंपल आए नेगेटिव

चिकित्सा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है, कि इटालियन दंपति रमाडा होटल में ठहरे थे, और फोर्टिस अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे थे. ऐसे में दोनों जगह से चिकित्सा विभाग ने 215 लोगों के सैंपल एकत्रित किए थे, जिसकी जांच रिपोर्ट गुरुवार सुबह आई और सभी सैंपल नेगेटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details