जयपुर.राजस्थान पुलिस अकादमी (Rajasthan Police Academy) में मंगलवार को कॉन्स्टेबल बैच संख्या 90 की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन (Passing Out Parade) किया गया. डीजी एसीबी बीएल सोनी ने परेड की सलामी ली. दीक्षांत परेड में 48 पुरुष और 38 महिला कांस्टेबल शामिल हुए. डीजी एसीबी बीएल सोनी ने परेड कमांडर और सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कॉन्स्टेबल रानी को ट्रॉफी प्रदान की. उन्होंने बेस्ट शूटिंग के लिए कांस्टेबल भरत सिंह और बेस्ट आउटडोर के लिए ज्योति को भी ट्रॉफी प्रदान की. सोनी ने परेड का निरीक्षण किया और अभिवादन स्वीकार किया. सोनी ने प्रशिक्षणार्थियों को शपथ ग्रहण करवाई एवं कॉन्स्टेबल द्वारा शस्त्र शपथ भी ली गई.
बीएल सोनी ने दीक्षांत परेड को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस सेवा कोई मामूली नौकरी नहीं है, बल्कि यह आमजन को परेशानियों से बचाने वाला सचमुच के हीरो का कार्य है. पुलिसकर्मी भटके हुए बदमाश किस्म के विलेन रूपी लोगों की चुनौतियों का सामना कर आमजन की रक्षा करते हैं. उन्होंने पुलिसकर्मियों से आमजन के जान-माल और इज्जत की रक्षा का बीड़ा उठाने का आवाहन करते हुए कहा कि महिलाओं, बच्चों और कमजोर लोगों की रक्षा करना पुलिसकर्मियों का विशेष दायित्व है.