राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले यात्रियों से जुड़ी खबर, कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं तो शुल्क देकर करवानी होगी जांच - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

रेल मार्ग से अन्य राज्य से राजस्थान आने वाले यात्रियों को अब शुल्क देकर अपनी कोरोना जांच करवानी होगी. इसे लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से एक पत्र भी रेलवे प्रबंधन को लिखा गया है. जिसमें कहा गया है कि अब चिकित्सा विभाग रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की निशुल्क जांच नहीं करेगा. यानी बाहर से आने वाले किसी यात्री के पास 72 घंटे पुरानी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है, तो उसे रेलवे स्टेशन पर शुल्क देकर जांच करवानी होगी.

corona check at railway station, corona check of passengers
अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले यात्रियों से जुड़ी खबर

By

Published : Apr 22, 2021, 11:00 PM IST

जयपुर. रेल मार्ग से अन्य राज्य से राजस्थान आने वाले यात्रियों को अब शुल्क देकर अपनी कोरोना जांच करवानी होगी. इसे लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से एक पत्र भी रेलवे प्रबंधन को लिखा गया है. जिसमें कहा गया है कि अब चिकित्सा विभाग रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की निशुल्क जांच नहीं करेगा. यानी बाहर से आने वाले किसी यात्री के पास 72 घंटे पुरानी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है, तो उसे रेलवे स्टेशन पर शुल्क देकर जांच करवानी होगी.

चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने इसे लेकर एक पत्र रेलवे विभाग को लिखा है. जिसमें कहा गया है कि सैंपलिंग से जुड़ा बोझ लगातार चिकित्सा विभाग पर बढ़ रहा है. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर आने वाली बाहर के यात्री यदि 72 घंटे पुरानी अपनी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट नहीं लाते हैं, तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा अधिकृत निजी लैबोरेट्री से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर जांच करवानी होगी और सभी प्रकार का खर्चा संबंधित यात्री द्वारा वहीं किया जाएगा.

पढ़ें-'वन नेशन वन वैक्सीन वन रेट' आज की सबसे बड़ी जरूरत, राजनीति और चुनाव तो आते-जाते रहेंगे: सचिन पायलट

इसे लेकर रेलवे का क्षेत्रीय प्रबंधन रेलवे स्टेशन पर जांच की व्यवस्था करें. मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि राजधानी जयपुर में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर बाहर के यात्रियों की जांच करना काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में इस आदेश के अनुसार हमें सैंपलिंग टीम को रेलवे स्टेशन से हटाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details