राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः खातीपुरा, जगतपुरा खंड के मध्य स्थित फाटक 11 दिसंबर तक रहेगा बंद - रेलवे प्रशासन

जयपुर में रेलवे प्रशासन की ओर से मशीन से टिफिन कार्य के लिए खातीपुरा, जगतपुरा रेलखंड के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 212 बंद किया जा रहा है. बता दें कि 11 दिसंबर जयपुर से आगरा रोड से गोनेर रोड तक खातीपुरा बंद रहेगा.

The gate located between Khatipura, Jagatpura section will remain closed till 11 December, jaipur news, जयपुर न्यूज
खातीपुरा, जगतपुरा खंड के मध्य स्थित फाटक 11 दिसंबर तक रहेगा बंद

By

Published : Dec 10, 2019, 10:37 PM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा यात्रियों को अच्छी सुविधा मिले उसके लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं. ऐसे में रेलवे द्वारा कोचों में अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जाती है. ऐसे में रेलवे प्रशासन द्वारा अपग्रेडेशन कार्य हेतु खातीपुरा खंड के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 212 (राजीव गांधी नगर से इंदिरा गांधी नगर खातीपुरा की ओर जाने वाला) बुदवार को बंद रहेगा.

खातीपुरा, जगतपुरा खंड के मध्य स्थित फाटक 11 दिसंबर तक रहेगा बंद

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार अपग्रेडेशन कार्य हेतु कल 11 दिसंबर को सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खातीपुरा जगतपुरा खंड के मध्य स्थित समापन फाटक संख्या पर कार्य किया जाएगा. जिसके चलते यह पाठक बंद रहेगा. ऐसे में यात्रियों को तो परेशानी होगी लेकिन आने वाले समय में रेल प्रशासन द्वारा नई तकनीक से फाटक को लगाया जा रहा है.

पढ़ेंःजयपुरः 10 दिसंबर को खातीपुरा कानोता रेलखंड के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 211 रहेगा बंद

बता दें कि कम समय रहते ही फाटक खुल जाया करेगा और फाटक पार करते समय आती है. वह जो समय वहां पर खराब होता था वह है आगे नहीं हुआ करेगा, साथ ही फाटक बंद रहने की वजह से जयपुर से आगरा और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के समय में भी लेटलतीफी देखी जाएगी, वहीं ट्रैफिक भी बाधित रहेगा. ऐसे में ट्रैफिक को दूसरे रास्ते के जरिए से भी निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details