जयपुर.राजधानी में प्रदेश के सबसे बड़े जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने के साथ ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने लगे और CISF के अधिकारियों और जवानों के द्वारा मौके पर पहुंचकर वहां पर जमा इकट्ठा भीड़ को भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया.
आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर 25 मई से एक बार फिर हवाई यातायात दोबारा से शुरू हो गया है. ऐसे में आमजन की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट पर बुधवार को सीआईएसएफ के जवानों ने मॉक ड्रिल की. CISF के अधिकारियों का कहना है, कि जयपुर एयरपोर्ट पर कभी बम होने की सूचना को लेकर सीआईएसफ के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा यह मॉक ड्रिल की गई है. बता दें कि जैसे ही जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा बम निरोधक दस्ते को लेकर वहां पर पहुंचे. ऐसे में वहां पर मौजूद लोगों के बीच में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
यह भी पढ़ेंःजयपुर एयरपोर्ट से उड़ानों के 21 दिन हुए पूरे, लेकिन अभी भी सिर्फ 12 फ्लाइट ही हो रही संचालित