जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर एक अलग ही वाक्य देखने को मिला.स्टेण्ड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा से मिलता जुलता नाम होने के कारण एयर इंडिया के स्टाफ ने यात्री को एयरपोर्ट पर रोक लिया. जिसके बाद यात्री का वेरिफिकेशन कर उसे बोर्डिंग पास जारी किया गया.
दरअसल इस यात्री का नाम कुणाल कारमा है, जिसे जयपुर एयरपोर्ट पर रोका गया. कुणाल कारमा का नाम कॉमेडियन कुणाल कामरा जैसा ही है. इसी कारण यह समस्या हुई. बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा के हवाई यात्रा करने पर इंडिगो, गो एयर, स्पाइसजेट और एयर इंडिया में प्रतिबंध लगा हुआ है. कॉमेडियन कुणाल कामरा यात्रा के दौरान अर्णब गोस्वामी को फ्लाइट में परेशान करने के चलते प्रतिबंधित कर दिया गया.