राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर जंक्शन पर शुरू हुआ यात्री ट्रेनों का संचालन, 227 यात्रियों ने की जयपुर से जोधपुर की यात्रा - people traveled Jaipur to Jodhpur

रेल प्रशासन ने सोमवार से 200 यात्री स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. ऐसे में जयपुर जंक्शन की बात की जाए तो जयपुर जंक्शन पर कुल 10 ट्रेनों की आवाजाही होगी. जिसमें सोमवार को जयपुर से पहली ट्रेन में कुल 227 यात्रियों ने यात्रा की.

Passenger trains started, यात्री ने की जयपुर से जोधपुर की यात्रा
यात्री स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू

By

Published : Jun 1, 2020, 3:20 PM IST

जयपुर. देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है. ऐसे में इस संक्रमण के बीच यात्रियों लिए राहत भरी खबर भी है. क्योंकि रेल प्रशासन ने सोमवार से 200 यात्री स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है.

यात्री स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू

ऐसे में जयपुर जंक्शन पर कुल 10 ट्रेनों की आवाजाही होगी. गौरतलब है कि सोमवार को जयपुर जंक्शन पर केवल एक ही ट्रेन संचालित होगी. ऐसे में सोमवार सुबह जयपुर से जोधपुर के लिए गाड़ी संख्या 02478 जंक्शन से सुबह 6 बजे जोधपुर के लिए रवाना हुई. इस दौरान ट्रेन में जयपुर से कुल 227 यात्री भी रवाना हुए.

पढ़ेंःभरतपुर: कामां में निजी अस्पताल पर केस दर्ज, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट की काट दी नस

जयपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधाओं की बात की जाए तो, जंक्शन पर यात्रियों की सुविधाओं के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां लगातार साफ-सफाई की जा रही है, तो वहीं स्टेशन को भी बार-बार सैनिटाइज किया जा रहा है.

वहीं ट्रेन में चढ़ने से पहले यात्रियों के लिए गोले बना रखे हैं. जिससे यात्रियों को उन सर्कल में रहकर ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी और उसके बाद ही वह ट्रेन में जा सकेंगे. जंक्शन के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की भी पूर्ण रूप से पालना करनी होगी. इसके साथ ही यात्रियों के जंक्शन पर एंट्री करने के लिए अभी केवल मुख्य द्वार को ही खोला गया है.

ऐसे में जयपुर जंक्शन पर बने बाकी तीन से चार द्वारों को अभी बंद कर रखा है. जिससे जयपुर जंक्शन पर कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा. स्टेशन के अंदर जाने से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है और उनके सामान को सैनिटाइज किया जाता है. वहीं यदि किसी व्यक्ति का शरीर का तापमान ज्यादा आता है, तो उसको यात्रा करने से भी मना कर दिया जाता है.

पढ़ेंःभंवरलाल शर्मा के पार्थिव शरीर को पहनाई गई संघ की काली टोपी, BJP कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

इन बातों को रेलवे प्रशासन रखेगा विशेष ध्यान

  • बिना कंफर्म टिकट वाले किसी भी व्यक्ति को स्टेशन के परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा, प्लेटफार्म टिकट भी बंद रहेगा.
  • ट्रेन छूटने से 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा अनिवार्य, सभी यात्रियों को मास्क लगाना भी होगा अनिवार्य.
  • स्टेशन में जाने से पहले फोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन अनिवार्य होगा.
  • ट्रेन में खाने पीने का नहीं मिल सकेगा सामान, यात्रियों को खुद करके चलना होगा अपना इंतजाम.
  • कुछ स्टेशनों पर खोली जाएंगी खाने-पीने की स्टॉल, लेकिन उसमें होगी केवल पैकिंग की सुविधा.
  • ट्रेन के अंदर यात्रियों को नहीं दिए जाएंगे कंबल
  • संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे हैं संपूर्ण प्रयास.

ABOUT THE AUTHOR

...view details