राजस्थान

rajasthan

कोरोना संकट को देखते हुए रेलवे का निर्णय, 17 मई तक बंद रहेगा यात्री रेल सेवाओं का संचालन

By

Published : May 2, 2020, 5:30 PM IST

कोरोना वायरस के चलते सभी यात्री रेल सेवाओं का संचालन अब 17 मई तक बंद रहेगा. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से ये निर्णय लिया गया है. जगह-जगह प्रवासियों के फंसे होने के चलते स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इससके अलावा सभी सेवाएं बंद हैं.

जयपुर की खबर, passenger rail services
17 मई तक बंद रहेगा यात्री रेल सेवाओं का संचालन

जयपुर. कोरोना संकट को देखते हुए सभी यात्री रेल सेवाओं का संचालन अब 17 मई तक बंद रहेगा. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से ये निर्णय लिया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली सभी मेल एक्सप्रेस, इंटरसिटी, प्रीमियम ट्रेनें, और सभी सवारी गाड़ियां 17 मई को 24:00 बजे तक रद्द रहेंगी.

हालांकि, देश में विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटको और छात्रों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. शुक्रवार रात को जयपुर से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन पटना के लिए रवाना की गई थी. जिसमें करीब 1200 मजदूरों को जयपुर से पटना भेजा गया.

सभी मजदूरों को पहले बसों में बैठाकर नागौर से जयपुर स्टेशन लाया गया, जहां पर स्क्रीनिंग करने के बाद उनको ट्रेनों में बैठाकर रवाना किया गया. देश के विभिन्न जगह पर आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए माल गाड़ियों और पार्सल स्पेशल रेल सेवा को संचालन जारी है.

पढ़ें:कर्फ्यू के बावजूद रामगंज से फीणी लेने सांभर पहुंचे तीन लोग, फुलेरा में पकड़े गए

इसके अलावा भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वेन को जरूरतमंद ई-कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details