जयपुर. देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना काल कब खत्म होगा यह भी कोई नहीं जानता है, लेकिन कोरोना के बीच कोई कार्य नहीं रुके उसके लिए अनलॉक में कई परिवहन के साधन खोल दिए गए हैं. इसी कड़ी में देश के घरेलू एयरपोर्ट्स भी शामिल हैं. लेकिन एयरपोर्ट पर पहले जैसी रौनक नजर नहीं आ रही है.
जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों में भारी कमी जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोरोना से पहले करीब 70 फ्लाइट तक संचालित होती थी. जिसमें 63 फ्लाइटें डोमेस्टिक थीं और 7 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें थीं. इस बीच लगातार फ्लाइटों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही थी और यात्री टिकट नहीं मिलने से परेशान थे.
पढ़ेंःराहत भरी खबर: संस्थागत क्वॉरेंटाइन से बच सकेंगे प्रवासी भारतीय, देनी होगी कोरोना रिपोर्ट
इसके साथ ही सेलिब्रिटीज का लगातार एयरपोर्ट पर आने-जाने का सिलसिला बना हुआ था. हालांकि अब तो ना पहले जैसी रौनक बची है, ना ही अभिनेता और अधिकारियों का आना जाना लगा हुआ है. बता दें कि 22 मई से केंद्र सरकार ने घरेलू उड़ानों पर रोक लगा दी थी.
वर्तमान में नहीं है फ्लाइट्स में यात्री भार...
बता दें कि वर्तमान में लगभग सभी फ्लाइट्स में महज 20 से 25 यात्री ही उड़ान भर रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर जहां कभी टिकट को लेकर मारामारी रहती थी, उसी एयरपोर्ट पर यह दिन भी आएगा की एक बार जयपुर से आगरा के लिए एक प्लेन में सिर्फ एक ही यात्री ने उड़ान भरी थी.
25 मई के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर 22 से 24 फ्लाइट का नियमित शेड्यूल बना हुआ है, लेकिन 25 मई से लेकर आज तक एक भी बार सभी फ्लाइट संचालित नहीं हुई. रोजाना 6 से अधिक फ्लाइट्स रद्द रह रही हैं. ऐसे में यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ेंःवंदे भारत मिशन के तहत 2 फ्लाइट से 360 प्रवासी पहुंचे जयपुर
4 फ्लाइटें रद्द...
बता दें कि सोमवार को भी जयपुर एयरपोर्ट पर 22 फ्लाइटें का शेड्यूल एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा दिया गया था. जिसमें से महज 18 फ्लाइट संचालित हुईं. इंडिगो की 12 में से 10 फ्लाइट संचालित हुई. वहीं, स्पाइसजेट की सभी फ्लाइट संचालित हुई. इसके साथ ही एयर एशिया की तीन में से दो फ्लाइटें संचालित हुईं और एक बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द रही.