जयपुर. देश भर में कोरोना कहर है और कोरोना के चलते देशभर की व्यवस्था गड़बड़ा गई है. इसका आसर ट्रांसपोर्ट पर भी देखने को मिला है. कोरोना वायरस के चलते पहले ही रेलवे प्रशासन कम संख्या में ट्रेनें संचालित कर रहा है, लेकिन वर्तमान में जो ट्रेन चल रही है, उनमें यात्री भार इन दिनों काफी अच्छा है. हर वर्ष नवरात्रि से दिवाली और उसके बाद छठ पूजा तक ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रहती है. आम यात्रियों के लिए एक से दूसरे शहर तक पहुंचने का सबसे सुगम जरिया रेलवे ही है. कोरोना वायरस के चलते ट्रेनों का संचालन काफी कम संख्या में किया जा रहा है.
वर्तमान में देश भर में मात्र 310 ट्रेनें ही संचालित हो रही हैं. इनमें से 80 ट्रेनों का संचालन 12 सितंबर से शुरू किया गया है. इससे पहले मात्र 230 ट्रेनें ही देश भर में संचालित की जा रही थी. उत्तर-पश्चिम रेलवे में भी फिलहाल काफी कम संख्या में ट्रेनें चल रही है. सितंबर माह के पहले पखवाड़े में नीट जीईई मेंस और एनडीए परीक्षाओं के अभ्यार्थियों के लिए आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. रेलवे के आंकड़े दर्शाते हैं , कि ज्यादातर ट्रेनों में सभी 100 फीसदी सीटें फुल चल रही है. कई ट्रेनों में 100 फ़ीसदी से ज्यादा ऑक्युपेंसी होने से बाकी लोगों को वेटिंग में रहना पड़ रहा है.