जयपुर. दुनिया भर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिसका असर ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. कोरोना काल में हवाई यात्रा की गति थम सी गई है. जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइटों के संचालन के संबंध में आए आंकड़ों ने इसकी तस्दीक कर दी है. पिछले साल जून महीने के मुकाबले यात्रियों की संख्या करीब 80 फीसदी तक घट गई है. विमानों का मूवमेंट भी पिछले साल की तुलना में 70% तक कम हुआ है.
यात्रियों की संख्या और फ्लाइट्स के संचालन में कमी के चलते जयपुर एयरपोर्ट जून में दूसरे कई छोटे एयरपोर्ट की तुलना में पिछड़ गया है. एयरपोर्ट से पिछले साल के मुकाबले फ्लाइट संचालन केवल 30 फीसदी हुआ है. पटना और श्रीनगर जैसे एयरपोर्ट पर यात्री भार जयपुर से कहीं ज्यादा रहा. यात्री भार के लिहाज से जयपुर एयरपोर्ट की रैंक हर महीने देश भर में 12वीं या 13वीं होती थी, लेकिन अब एयरपोर्ट 14वें स्थान पर आ गया है. वहीं लखनऊ एयरपोर्ट को 11वां स्थान मिला है. जयपुर एयरपोर्ट से जून में 77,663 यात्रियों ने यात्रा की. जबकि पिछले साल जून में यह आंकड़ा 4 लाख 28 हजार था.