जयपुर.राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में वॉल्वो बस से एक निजी कंपनी के सीनियर असिस्टेंट मैनेजर के 2.23 लाख रुपए नगद चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित अमित कुमार गोयल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित कंपनी का सामान खरीदने के लिए अंबाला से जोधपुर जाने के लिए रवाना हुआ था. पीड़ित ने 2.23 लाख रुपए नगद लिफाफे में डाल कर उसे तौलिए में लपेट बैग में रख चेन बंद दी और अंबाला से बस में सवार होकर जयपुर पहुंचा. पीड़ित ने जयपुर से जोधपुर जाने के लिए सिंधी कैंप बस अड्डे से वॉल्वो बस पकड़ी और बस में चढ़ने से पहले पीड़ित ने बैग में रखी नगदी को चेक किया. नगदी को चेक कर पीड़ित ने बैग की चेन बंद की और बस में अपनी सीट पर आकर बैठ गया.
पढ़ें- #JeeneDo: जान से मारने की धमकी दे युवती से दुष्कर्म
इसके बाद सिंधी कैंप बस अड्डे से बस जोधपुर के लिए रवाना हुई. उसके 10 मिनट बाद ही एक आदमी ने कंडक्टर को बस रुकवाने के लिए कहा और बस से नीचे उतर गया. इस पर जब कंडक्टर ने उस व्यक्ति से बस से नीचे उतरने का कारण पूछा तो व्यक्ति ने भूल से गलत बस में चढ़ने की बात कही. इस पर कंडक्टर को शक हुआ और उसने बस में सवार सभी सवारियों को उनका सामान चेक करने के लिए कहा.
इस पर जब पीड़ित अमित कुमार गोयल ने अपना बैग चेक किया तो बैग में रखी 2.23 लाख रुपए की नगदी गायब मिली, जिसके बारे में पीड़ित ने कंडक्टर को जानकारी दी. इसके बाद कंडक्टर ने बस से नीचे उतरे व्यक्ति की तलाशी ली लेकिन उसके पास से नगदी बरामद नहीं हुई. पीड़ित ने सिंधी कैंप थाने पहुंच अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दो 2.23 लाख रुपए की नगदी चुराने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और साथ ही बस से नीचे उतरे संदिग्ध व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है.