राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में PCC मुख्यालय पर झुका पार्टी का झंडा - कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर उनके सम्मान में पीसीसी का झंडा आधा झुका दिया गया है. पार्टी नेताओं ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

जयपुर समाचार, jaipur news
पीसीसी मुख्यालय पर झुका पार्टी का झंडा

By

Published : Aug 31, 2020, 10:54 PM IST

जयपुर.भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर देशभर में शोक है. इस बीच केंद्र सरकार द्वारा सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. ऐसे में कांग्रेस ने भी पार्टी मुख्यालय पर अपने झंडे को आधा झुका दिया. उनके अकस्मात निधन से हर कोई स्तब्ध है. पार्टी नेताओं ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पीसीसी मुख्यालय पर झुका पार्टी का झंडा

दरअसल, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश प्रभारी अजय माकन एक-एक कर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात कर रहे थे. इसी बीच प्रणब मुखर्जी के निधन की दुखद खबर सुनकर वह स्तब्ध रहे गए. ऐसे में पार्टी पदाधिकारियों ने उनके सम्मान में मुख्यालय पर लगे कांग्रेस पार्टी के झंडे को आधा झुकाकर दो मिनट का मौन रखा.

पढ़ें-पूर्व राष्ट्रीय प्रणब मुखर्जी के निधन पर राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने जताया शोक, जानें किसने क्या कहा

इस बीच अजय माकन और पार्टी के आगामी कार्यक्रम भी रद्द होने की पूरी संभावना है. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 84 साल की आयु में सैन्य अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सुबह ही उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. प्रणब मुखर्जी की बड़ी राजनैतिक विरासत हमेशा याद रखी जाएगी.

पढ़ें-राष्ट्रपति के रूप में प्रणब मुखर्जी द्वारा उठाए गए अहम कदम

37 वर्ष से ज्यादा तक वह पार्लियामेंट में सांसद रहे और देश के राष्ट्रपति भी रहे. वहीं, 50 साल से ज्यादा वे राजनीति में सक्रिय रहे. प्रणब मुखर्जी एक ऐसे नेता थे, जिनको सर्वमान्य माना जाता था. यानी कि क्रॉस द पार्टी लाइन भी उनकी मान्यता थी. लोग उनकी प्रतिष्ठा को समझते थे और उनका सम्मान करते थे. उनका योगदान भारत की राजनीति में हमेशा याद रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details