राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर, जयपुर सहित प्रदेश भर के तापमान में आंशिक गिरावट - Relieving people from heat

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में बीते 24 घंटे से आमजन को गर्मी से राहत मिली है और कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि आज प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ, जयपुर समाचार,  Western disturbance in the state , Decline in temperature across the state including Jaipur
जयपुर सहित प्रदेश भर के तापमान में गिरावट

By

Published : May 1, 2021, 9:29 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी और दिन का तापमान बढ़कर 45 डिग्री के पार तक पहुंच गया था. लेकिन बीते 24 घंटे के अंतर्गत राजधानी जयपुर सहित प्रदेश वासियों को गर्मी से आंशिक राहत मिली है और ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में दो से 3 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है.

राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट भी रही. जहां राजधानी का तापमान 43 डिग्री से ऊपर बना हुआ था. तो आज राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो आज प्रदेश में सर्वाधिक तापमान भरतपुर में 45 पॉइंट 7 डिग्री दर्ज किया गया. भरतपुर को छोड़ किसी भी शहर में दिन का तापमान 45 डिग्री से ज्यादा दर्ज नहीं किया गया है.

पढ़ें:मौसम ने दिखाया रौद्र रूप, तेज आंधी में गिरे कई पेड़, लाखों का नुकसान

रात के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों के रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ज्यादातर शहरों में रात का तापमान बढ़कर 25 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जैसा कि पूर्व अनुमान किया गया था. पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में थंडर स्टॉर्म के साथ हल्के दर्जे की बारिश दर्ज हुई है.

राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र राज्य के ऊपर बना हुआ है और इसका असर आगामी दो दिनों तक देखने को मिलेगा. शर्मा ने बताया कि आगामी 3 दिनों के दौरान बीकानेर जयपुर अजमेर उदयपुर भरतपुर कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं थंडर स्टॉर्म के साथ हल्की बारिश और अचानक तेज हवाएं चल सकती हैं. पांच और 6 मई से एक बार फिर थंडर स्टॉर्म और बारिश गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details