जयपुर.राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 53 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके. जयपुर के आदर्श नगर, सांगानेर, प्रताप नगर, मोती डूंगरी, झोटवाड़ा, चित्रकूट, करणी विहार, वैशाली नगर और विश्वकर्मा थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
आदर्श नगर थाना इलाके में गुरुनानकपुरा में पूर्व दिशा में मकान नंबर 208ए से पश्चिम दिशा में मकान नंबर 201 तक, पश्चिम दिशा में मकान नंबर 216 से पूर्व दिशा में मकान नंबर 209 गुरुनानकपुरा आदर्श नगर गली के संपूर्ण क्षेत्र में और जनता कॉलोनी के पूर्व दिशा में मकान नंबर बी-204 से पश्चिम दिशा में मकान नंबर बी-213 तक के सामने पश्चिम दिशा से पूर्व दिशा से जनता पार्क टंकी वाला तक गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सांगानेर थाना इलाके में ड्रीम होम्स टोंक रोड के मकान नंबर 1, 2, 3, 14, 15, 16 के क्षेत्र तक और श्योपुर के सेक्टर के मकान नंबर 76/ 353, 76/ 352, 76/ 351 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
प्रताप नगर थाना इलाके में प्रताप नगर पूर्व में स्थित सेक्टर के पूर्व दिशा में मकान नंबर 180/91 में से पश्चिम दिशा में मकान नंबर 180/ 98 और पश्चिम पब्लिक पार्क के प्रारंभ से पब्लिक पार्क के समाप्ति तक कर्फ्यू लगाया गया है. मोती डूंगरी थाना इलाके में गणेश मंदिर चौराहा से एमबी रोड सर्किल तक के पास में स्थित पूर्व दिशा में खुलने वाले मकान नंबर 5, दक्षिण पश्चिम दिशा में खुलने वाले मकान नंबर 2804, 2806, 2806ए, 2860, 2822, 2833, 2836, मकान नंबर 5, 6, 4, 8, 8बी, 9, 9ए, 11, 10, 09, 01, 21बी, 20बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 1,213 नए मामले आए सामने, 11 मौत...कुल आंकड़ा 56,100
मुरलीपुरा थाना इलाके में नांगल पुलिया के पास वर्धमान होरिजन अपार्टमेंट प्लॉट नंबर 715 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. चित्रकूट थाना इलाके में क्वींस रोड स्थित भान नगर के प्लॉट नंबर 77 बी तक कर्फ्यू लगाया गया है. करणी विहार थाना इलाके में द्रोणपुरी कॉलोनी के प्लॉट नंबर 136 और 139 तथा इनके दोनों तरफ खाली प्लॉटों तक कर्फ्यू लगाया गया है. वैशाली नगर थाना इलाके में सिंह भूमि कॉलोनी के मकान नंबर ए15, ए16, ए18, ए14, ए19, ए20 और दोनों साइड के मकानों के बीच की रोड तक, न्यू कॉलोनी के मकान नंबर 25, 26-बी और दोनों मकानों के बीच की रोड के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नंबर 17 स्थित श्रीराम नगर कच्ची बस्ती के प्लाट नंबर 166/ 186 से 166/ 190 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
राजधानी जयपुर में करीब 53 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 397 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
यह भी पढ़ें-ED का कदम राजनीति से प्रेरित, बैलेंस शीट को लेकर की गई पूछताछ: प्रताप सिंह खाचरियावास
जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर और ज्योति नगर थाना समेत करीब 53 थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.
कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.