राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना: जयपुर शहर में 52 थाना इलाकों के 266 स्थानों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू - corona virus

जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 52 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. जयपुर के मुरलीपुरा, सदर, महेश नगर, श्याम नगर, भट्टा बस्ती, ब्रह्मपुरी, शास्त्री नगर, नाहरगढ़ और गलता गेट थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

partial curfew,  partial curfew in jaipur,  corona virus,  partial curfew due to corona
जयपुर शहर में 52 थाना इलाकों के 266 स्थानों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

By

Published : Jul 20, 2020, 2:06 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 52 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जयपुर के मुरलीपुरा, सदर, महेश नगर, श्याम नगर, भट्टा बस्ती, ब्रह्मपुरी, शास्त्री नगर, नाहरगढ़ और गलता गेट थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें:चूरू में 20 नए कोरोना मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 522 पर

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

मुरलीपुरा थाना इलाके में विकास नगर सी के प्लॉट नंबर 38 से 47 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सदर थाना इलाके में हसनपुरा ए के प्लाट नंबर डी 273 ड्राइडन हॉस्पिटल के पास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में प्लॉट नंबर बी-492 से प्लॉट नंबर बी-493 तक व प्लॉट नंबर डी- 22 से प्लॉट नंबर डी-23 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में वर्धमान नगर के मकान नंबर 3 बी से मकान नंबर 6 बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

भट्टा बस्ती थाना इलाके में शहीद इंदिरा ज्योति नगर की गली नंबर 1 में मोहम्मद हसन के मकान से नूरजहां के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जयसिंह पुरा खोर सुपर बाजार में अमित मेडिकल वाली संपूर्ण गली और गुर्जर घाटी मैं चंद्र नगर कॉलोनी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में श्याम मार्ग कॉर्नर पीतल फैक्ट्री रोड से शिव मंदिर तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें:झालावाड़: मरने के बाद महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल कॉलेज असमंजस में

गलता गेट थाना इलाके में ऋषि गालव नगर की गली नंबर 10 से प्रारंभ से गली के मध्य स्थित पार्क तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. नाहरगढ़ थाना इलाके में उनियारों का रास्ते में गुलाब बाड़ी वाली गली में मकान नंबर 1355 से मकान नंबर 1357 और मकान नंबर 1352 से मकान नंबर 1348 तक, दीनानाथ जी की गली में मकान नंबर 2179 से मकान नंबर 2181 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू

मानसरोवर थाना इलाके में प्रेम नगर विस्तार के मकान नंबर 38 से मकान नंबर 44 तक और मकान नंबर 45 से मकान नंबर 50 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में रजत पथ के मकान नंबर 37/ 76 से मकान नंबर 37/ 90 तक व मकान नंबर 37/ 93 से मकान नंबर 37/ 108 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में स्वर्ण पथ के मकान नंबर 30/ 54/01 से मकान नंबर 30/52/01 तक, मकान नंबर 30 /43/01 से मकान नंबर 30/ 45/01 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में रानी सती नगर के मकान नंबर 288 से मकान नंबर 290 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में अंबेडकर नगर के प्लॉट नंबर एस-12 से प्लॉट नंबर एस-22 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details