जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 50 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जयपुर के चित्रकूट, महेश नगर, मुहाना, विद्याधर नगर, ब्रह्मपुरी, रामगंज, सुभाष चौक, शास्त्री नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू...
चित्रकूट थाना इलाके में टैगोर नगर चित्रकूट स्थित मकान नंबर 35 ए के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है, महेश नगर थाना इलाके में सूर्य नगर के प्लाट नंबर 108 से प्लॉट नंबर 110 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है, मुहाना थाना इलाके में एस्पोर्ट नगर के मकान नंबर 20 से मकान नंबर 34 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है, विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 8 हिस्ट्री च मकान नंबर 8/262 व मकान नंबर 8/ 304 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 8/ 275 व मकान नंबर 8/ 317 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है,
ब्रह्मपुरी थाना इलाके में गोविंद नगर पश्चिम में स्थित जगदंबा भवन व शिव मंदिर के पास वाली गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है, सुभाष चौक थाना इलाके में कंवर नगर स्थित नगर परिषद कॉलोनी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है, रामगंज थाना इलाके में मेहता मार्ग पर मकान नंबर 41 ल99 के पास से मॉडर्न स्कूल तक, पहाड़गंज से गोलम दास मस्जिद के पास मकान नंबर 34 91 से मकान नंबर 24117, एमएम खान की दुकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है, शास्त्री नगर थाना इलाके में शक्ति कॉलोनी स्थित मकान नंबर 1- बी से मकान नंबर 581 बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है,