जयपुर.राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा ही जा रहा है. साथ ही कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है, जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
जानकारी के मुताबिक जयपुर के झोटवाड़ा, श्याम नगर, मानसरोवर, माणक चौक, विद्याधर नगर, मुहाना, आदर्श नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. मानसरोवर, नाहरगढ़, मुहाना थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.
इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू...
झोटवाड़ा थाना इलाके में नारायणपूरी दरबार स्कूल के पास मकान नं. 43, 43बी, 44 व 44ए, मकान नं. 41, 42, 42ए, 42बी के आंशिक क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में पद्मावती कॉलोनी बी के मकान नं. 240 से मकान नं. 243 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में चंपा नगर गुर्जर की थड़ी के मकान नं. 166 से मकान नं. 173 तक और मकान नं. 156 से मकान नं. 165 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
वहीं विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 8 में स्थित मकान नं. 183 वह झूलेलाल पार्क के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नं. 185 व मकान नं. डी 136 के मध्य तक की गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सचिवालय बिहार के प्लाट नंबर ए97 से प्लाट नं. 141 बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. आदर्श नगर थाना इलाके में पूर्व स्थित फ्रंटियर कॉलोनी में मकान नं. 133 से नंबर 138, पश्चिम दिशा की तरफ मकान नंबर 134 व किड्स स्कूल और उत्तर दिशा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू...
मानसरोवर थाना इलाके में रजत पथ के मकान नं. 60/72 से मकान नं. 60/83 तक व मकान नं. 61/01 से मकान नं. 61/ 92 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. नाहरगढ़ थाना इलाके में राजहंस कॉलोनी में तुलसी मार्ग से मोती भवन और प्लाट नं. 4 के बीच जाने वाली गली, जाट के कुए के रास्ते में मकान नंबर 1737 और 1738 के बीच से जाने वाली गली में मकान नंबर 1734 तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में बोनी हाइट्स सोसायटी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. जवाहर नगर थाना इलाके में पूर्व में स्थित दिल्ली बाईपास टीला नंबर 7 कच्ची बस्ती जवाहर नगर में सर्वे नं. 186 प्रकाश नायक के मकान से सर्वे नं. 172 तक करीबन 100 मीटर के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
पढ़ें:केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप से भी संचालित होंगी रोडवेज बसें
वहीं शहर के 48 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 48 थाना इलाकों में करीब 220 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है, कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया हैं.
जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 48 थाना इलाकों के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.
कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. वहीं कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.