जयपुर.राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. राजधानी जयपुर के रामगंज, कोतवाली, ब्रह्मपुरी, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर और ज्योति नगर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.
बता दें कि, रामगंज थाना इलाके में मंडी खटीकान में मकान नंबर ए-91 के पास भोमिया जी का नीम और रेगरो की कोठी में गंगा माता मंदिर से अगली वाली गली तक कर्फ्यू लगाया गया है. कोतवाली थाना इलाके में खेजड़ो का रास्ता चौथा चौराहे के पूर्व दिशा में कुम्हारों की संपूर्ण गली, गुसाईयो का चौक और खेजड़ों के रास्ते में पश्चिम दिशा में मकान नंबर 2168 से 2170 और पूरब दिशा में मकान नंबर 1280 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
ये पढ़ें:NWR एंप्लाइज यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
ब्रह्मपुरी थाना इलाके में गणपति गार्डन से गंगापुर पुलिया के दक्षिण भाग और गणपति गार्डन से गोविंद नगर पूर्व के उत्तरी भाग तक कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में बंधा बस्ती सरकारी स्कूल के पीछे भूरिया भाई के मकान से रशीद भाई के मकान डेम नंबर 01 तक कर्फ्यू लगाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर-01 एमजीपीएस के सामने मेजर शैतान सिंह विहार डब्ल्यूएचओ कॉलोनी के ए व बी ब्लॉक, कावंटिया रोड स्थित जेपी कॉलोनी सेक्टर 01 में सर्वे नंबर 323 से सर्वे नंबर 341 और सर्वे नंबर 249 की संपूर्ण गली तक कर्फ्यू लगाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में कठपुतली कॉलोनी सर्वे नंबर 180 से सर्वे नंबर 82 विद्युत मार्ग के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.