जयपुर.राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है, जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा, वैशाली नगर, करधनी, चोमू, विश्वकर्मा, सदर, नाहरगढ़, रामगंज, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, सोडाला शिप्रा पथ मानसरोवर और विधायक पुरी थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं नाहरगढ़, चाकसू, महेश नगर, मानसरोवर और ज्योति नगर थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.
इन इलाकों में लगा कर्फ्यू
मुरलीपुरा थाना इलाके में ढ़हर का बालाजी सीकर रोड स्थित रतन नगर के प्लाट नंबर 5ए/1, 5ए/2, 5ए/3, 5ए-/4, 5ए/5 और 5ए/6 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. वैशाली नगर थाना इलाके में मकान नंबर सी ब्लॉक 221, 222, 144, 145, 146, 147 और 148 के मध्य की सड़क तक कर्फ्यू लगाया गया है. करधनी थाना इलाके में बेनाड रोड स्थित तिरुपति विहार के मकान नंबर 16, 17, 18, 19 और 20 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. चोमू थाना इलाके में सिंगोदिया की ढाणी होली दरवाजा बाहर चौमू में पूर्व दिशा में श्रवण प्रजापत के मकान से पश्चिम दिशा में रामेश्वर सिंगोदिया का मकान और दक्षिण दिशा में छोटू लाल सैनी के मकान तक कर्फ्यू लगाया गया है. विश्वकर्मा थाना इलाके में मल्होत्रा नगर स्थित मोदी का टावर के फ्लोर नंबर 604 से 612 तक 6 फ्लोर के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
वहीं सदर थाना इलाके में हसनपुरा स्थित कमला नेहरू नगर के मकान नंबर 84/ 85 के क्षेत्र में और हसनपुरा ए स्थित चौथमल हाउस के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. नाहरगढ़ थाना इलाके में ब्रह्मपुरी खुर्रा स्थित दादू मार्ग में मकान नंबर 12 से मकान नंबर 14 और मकान नंबर 20 से मकान नंबर 22 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में सुभाष कॉलोनी में मकान नंबर 93 से मकान नंबर 105 तक और टिप्सी रेस्टोरेंट के सामने वाली गली में मकान नंबर 80 ई से मकान नंबर 87 ई तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. रामगंज थाना इलाके में श्याम पुरी हिदा की मोरी स्थित तीजा देवी के मकान से मकान नंबर 278 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में फिर रिकॉर्ड 958 नए कोरोना केस, 8 की मौत, आंकड़ा 34178
विद्याधर नगर थाना इलाके में जेम्स कॉलोनी स्थित मकान नंबर 5ए एवं मकान नंबर 95 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 10ए और मकान नंबर 89 तक, अंबाबाड़ी स्थित एडब्ल्यूएचओ कॉलोनी में मकान नंबर 23 और 38 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 29 और 32 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में सुशीलपुरा के प्लाट नंबर 51 से प्लाट नंबर 53 तक वह प्लाट नंबर 29 से प्लाट नंबर 30 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
शिप्रा पथ थाना इलाके में शांति नगर के प्लाट नंबर 914 से प्लाट नंबर 916 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में कावेरी पथ के मकान नंबर 13/133 से मकान नंबर 13/140 तक और मकान नंबर 13/149 से पार्क के सामने तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में शांति नगर के प्लाट नंबर 635 से प्लाट नंबर 637 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विधायक पुरी थाना इलाके में हथरोई बावड़ी के मकान नंबर 25 से मकान नंबर 31 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.