राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 50 थाना इलाकों के 291 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू - जयपुर पुलिस

जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है, जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. वहीं कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू हटाया गया भी है. पढ़ें किन क्षेत्रों में लागू हुआ कर्फ्यू और किन क्षेत्रों में हटाया गया है.

jaipur news, jaipur police, curfew imposed
जयपुर के 291 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू

By

Published : Jul 25, 2020, 9:43 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है, जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा, वैशाली नगर, करधनी, चोमू, विश्वकर्मा, सदर, नाहरगढ़, रामगंज, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, सोडाला शिप्रा पथ मानसरोवर और विधायक पुरी थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं नाहरगढ़, चाकसू, महेश नगर, मानसरोवर और ज्योति नगर थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

इन इलाकों में लगा कर्फ्यू

मुरलीपुरा थाना इलाके में ढ़हर का बालाजी सीकर रोड स्थित रतन नगर के प्लाट नंबर 5ए/1, 5ए/2, 5ए/3, 5ए-/4, 5ए/5 और 5ए/6 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. वैशाली नगर थाना इलाके में मकान नंबर सी ब्लॉक 221, 222, 144, 145, 146, 147 और 148 के मध्य की सड़क तक कर्फ्यू लगाया गया है. करधनी थाना इलाके में बेनाड रोड स्थित तिरुपति विहार के मकान नंबर 16, 17, 18, 19 और 20 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. चोमू थाना इलाके में सिंगोदिया की ढाणी होली दरवाजा बाहर चौमू में पूर्व दिशा में श्रवण प्रजापत के मकान से पश्चिम दिशा में रामेश्वर सिंगोदिया का मकान और दक्षिण दिशा में छोटू लाल सैनी के मकान तक कर्फ्यू लगाया गया है. विश्वकर्मा थाना इलाके में मल्होत्रा नगर स्थित मोदी का टावर के फ्लोर नंबर 604 से 612 तक 6 फ्लोर के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर के 291 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू

वहीं सदर थाना इलाके में हसनपुरा स्थित कमला नेहरू नगर के मकान नंबर 84/ 85 के क्षेत्र में और हसनपुरा ए स्थित चौथमल हाउस के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. नाहरगढ़ थाना इलाके में ब्रह्मपुरी खुर्रा स्थित दादू मार्ग में मकान नंबर 12 से मकान नंबर 14 और मकान नंबर 20 से मकान नंबर 22 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में सुभाष कॉलोनी में मकान नंबर 93 से मकान नंबर 105 तक और टिप्सी रेस्टोरेंट के सामने वाली गली में मकान नंबर 80 ई से मकान नंबर 87 ई तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. रामगंज थाना इलाके में श्याम पुरी हिदा की मोरी स्थित तीजा देवी के मकान से मकान नंबर 278 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में फिर रिकॉर्ड 958 नए कोरोना केस, 8 की मौत, आंकड़ा 34178

विद्याधर नगर थाना इलाके में जेम्स कॉलोनी स्थित मकान नंबर 5ए एवं मकान नंबर 95 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 10ए और मकान नंबर 89 तक, अंबाबाड़ी स्थित एडब्ल्यूएचओ कॉलोनी में मकान नंबर 23 और 38 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 29 और 32 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में सुशीलपुरा के प्लाट नंबर 51 से प्लाट नंबर 53 तक वह प्लाट नंबर 29 से प्लाट नंबर 30 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर के 291 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू

शिप्रा पथ थाना इलाके में शांति नगर के प्लाट नंबर 914 से प्लाट नंबर 916 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में कावेरी पथ के मकान नंबर 13/133 से मकान नंबर 13/140 तक और मकान नंबर 13/149 से पार्क के सामने तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में शांति नगर के प्लाट नंबर 635 से प्लाट नंबर 637 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विधायक पुरी थाना इलाके में हथरोई बावड़ी के मकान नंबर 25 से मकान नंबर 31 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटा कर्फ्यू

नाहरगढ़ थाना इलाके में गोविंदरावजी का रास्ता वारदारो का चौक में मकान नंबर 3398 से मकान नंबर 3599 तक और खरातियो की मस्जिद के पास गली में मकान नंबर 3344 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. चाकसू थाना इलाके में तहसील कार्यालय के पीछे कमल एडवोकेट के मकान से हेमराज के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में अयोध्यापुरी के मकान नंबर 6-7 से मकान नंबर 10 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

जयपुर के 291 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू

मानसरोवर थाना इलाके में सरयु मार्ग के मकान नंबर 52/37 से मकान नंबर 52/ 40 तक और सेक्टर 52 के पारक से मकान नंबर 52 -50 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में ए ब्लॉक महेश नगर के प्लाट नंबर 68 बी से प्लाट नंबर ए-70 तक वह प्लॉट नंबर ए-75 से प्लॉट नंबर ए-77 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में लाल कोठी योजना के मकान नंबर ई- 542 से मकान नंबर ई-546 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

जयपुर के 291 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू

वहीं जयपुर शहर के 50 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 50 थाना इलाकों में करीब 291 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

यह भी पढ़ें-राजस्थान के सियासी महासंग्राम में राहुल गांधी की एंट्री, Tweet कर कही ये बड़ी बात...

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 50 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details