जयपुर.राजधानी के सांगानेर, जवाहर नगर, वैशाली नगर, ब्रह्मपुरी, जालूपुरा, कोतवाली, मानसरोवर, श्याम नगर, सोडाला थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. संजय सर्किल, विद्याधर नगर, नाहरगढ़, चाकसू, मानसरोवर थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.
इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू-
- सांगानेर थाना इलाके में स्थित शिवपुरी कॉलोनी के मकान नंबर बी-6, बी-7, बी-17 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
- जवाहर नगर थाना इलाके में सेक्टर 3 विवेकानंद पार्क के सामने जवाहर नगर में मकान नंबर 3 व 46 से मकान नंबर 3 व 37 तक, गोविंद मार्ग पर उत्तर की तरफ प्लॉट नंबर बी-4 राजा पार्क से दक्षिण की तरफ प्लॉट नंबर बी-08 - 01 गोयल निवास राजा पार्क जवाहर नगर तक कर्फ्यू लगाया गया है.
- वैशाली नगर थाना इलाके में प्लाट नंबर 4, 5, 6, 7 ए ब्लॉक एवं सामने की रोड तक कर्फ्यू लगाया गया है.
- ब्रह्मपुरी थाना इलाके में माधव दास कॉलोनी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
- जालूपुरा थाना इलाके में कायम टेंट हाउस वाली गली में मकान नंबर 270 से मकान नंबर 262/ 331 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
- कोतवाली थाना इलाके में इंदिरा बाजार में मकान नंबर 89 से मकान नंबर 117 व सामने की तरफ पार्क से लेकर दुकान नंबर 220 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
- मानसरोवर थाना इलाके में पंचवटी कॉलोनी गुर्जर की थड़ी के मकान नंबर 23 से मकान नंबर 25 तक व मकान नंबर 38 से मकान नंबर 40 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
- श्याम नगर थाना इलाके में प्लॉट नंबर 502 राधा कृष्ण अपार्टमेंट विवेक विहार के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में चंद्र पथ सिविल लाइन के प्लाट नंबर 23 से प्लाट नंबर 26 तक व प्लॉट नंबर 18 से प्लॉट नंबर 22 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू-
- संजय सर्किल थाना इलाके में हाजी कॉलोनी में एशियन अस्पताल के पीछे मकान नंबर 15 से पप्पू खंडेला के मकान तक के क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
- विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 8 में स्थित मकान नंबर 183 व झूलेलाल पार्क के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 185 व मकान नंबर डी- 136 के मध्य तक की गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
- नाहरगढ़ थाना इलाके में शीतला माता मंदिर मकान नंबर 365 के पास से गांधी कॉलोनी से माउंट रोड की तरफ जाने वाली गली व नवरत व सिकंदर के मकान के पास वाली गली तक, पुरोहित पाड़ा की तरफ जाने वाली रोड पर मकान नंबर 304 व मकान नंबर 3 तक, गेट और रोड की तरफ जाने वाली रोड पर शीतला माता मंदिर के पास से मकान नंबर 1 व मकान नंबर 168 से गांधी कॉलोनी तक, जैलाल मुंशी के रास्ते में चौथे चौराहे से दूसरी तरफ दुर्गा मेडिकल स्टोर के पास गली के नुक्कड़ तक कर्फ्यू हटाया गया है.
- चाकसू थाना इलाके में मोहल्ला कारखानियान वार्ड नंबर 4 चाकसू के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
- चाकसू थाना इलाके में गांव मुमारख्या राजपूतों की गली के संपूर्ण क्षेत्र में भी कर्फ्यू हटाया गया है.
- मानसरोवर थाना इलाके में भास्कर एनक्लेव पत्रकार कॉलोनी के मकान नंबर बी-60 ए से मकान नंबर बी- 57 तक व मकान नंबर बी- 37 से मकान नंबर बी- 46 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
- मानसरोवर थाना इलाके में नीलम पथ मानसरोवर के मकान नंबर 33/ 115 से मकान नंबर 33/ 119 तत्व मकान नंबर 32/22 से मकान नंबर 32/ 28 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.