राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 49 थाना इलाकों के 209 चिन्हित स्थानों पर Partial Curfew लागू - curfew in jaipur

राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है, जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

jaipur news  jaipur police commissionerate  corona positive case  corona infection in jaipur  police curfew  curfew in jaipur
209 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लागू

By

Published : Jul 8, 2020, 2:33 AM IST

जयपुर.राजधानी के सांगानेर, जवाहर नगर, वैशाली नगर, ब्रह्मपुरी, जालूपुरा, कोतवाली, मानसरोवर, श्याम नगर, सोडाला थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. संजय सर्किल, विद्याधर नगर, नाहरगढ़, चाकसू, मानसरोवर थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू-

  • सांगानेर थाना इलाके में स्थित शिवपुरी कॉलोनी के मकान नंबर बी-6, बी-7, बी-17 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • जवाहर नगर थाना इलाके में सेक्टर 3 विवेकानंद पार्क के सामने जवाहर नगर में मकान नंबर 3 व 46 से मकान नंबर 3 व 37 तक, गोविंद मार्ग पर उत्तर की तरफ प्लॉट नंबर बी-4 राजा पार्क से दक्षिण की तरफ प्लॉट नंबर बी-08 - 01 गोयल निवास राजा पार्क जवाहर नगर तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • वैशाली नगर थाना इलाके में प्लाट नंबर 4, 5, 6, 7 ए ब्लॉक एवं सामने की रोड तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • ब्रह्मपुरी थाना इलाके में माधव दास कॉलोनी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • जालूपुरा थाना इलाके में कायम टेंट हाउस वाली गली में मकान नंबर 270 से मकान नंबर 262/ 331 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • कोतवाली थाना इलाके में इंदिरा बाजार में मकान नंबर 89 से मकान नंबर 117 व सामने की तरफ पार्क से लेकर दुकान नंबर 220 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • मानसरोवर थाना इलाके में पंचवटी कॉलोनी गुर्जर की थड़ी के मकान नंबर 23 से मकान नंबर 25 तक व मकान नंबर 38 से मकान नंबर 40 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • श्याम नगर थाना इलाके में प्लॉट नंबर 502 राधा कृष्ण अपार्टमेंट विवेक विहार के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में चंद्र पथ सिविल लाइन के प्लाट नंबर 23 से प्लाट नंबर 26 तक व प्लॉट नंबर 18 से प्लॉट नंबर 22 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू-

  • संजय सर्किल थाना इलाके में हाजी कॉलोनी में एशियन अस्पताल के पीछे मकान नंबर 15 से पप्पू खंडेला के मकान तक के क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
  • विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 8 में स्थित मकान नंबर 183 व झूलेलाल पार्क के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 185 व मकान नंबर डी- 136 के मध्य तक की गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
  • नाहरगढ़ थाना इलाके में शीतला माता मंदिर मकान नंबर 365 के पास से गांधी कॉलोनी से माउंट रोड की तरफ जाने वाली गली व नवरत व सिकंदर के मकान के पास वाली गली तक, पुरोहित पाड़ा की तरफ जाने वाली रोड पर मकान नंबर 304 व मकान नंबर 3 तक, गेट और रोड की तरफ जाने वाली रोड पर शीतला माता मंदिर के पास से मकान नंबर 1 व मकान नंबर 168 से गांधी कॉलोनी तक, जैलाल मुंशी के रास्ते में चौथे चौराहे से दूसरी तरफ दुर्गा मेडिकल स्टोर के पास गली के नुक्कड़ तक कर्फ्यू हटाया गया है.
  • चाकसू थाना इलाके में मोहल्ला कारखानियान वार्ड नंबर 4 चाकसू के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
  • चाकसू थाना इलाके में गांव मुमारख्या राजपूतों की गली के संपूर्ण क्षेत्र में भी कर्फ्यू हटाया गया है.
  • मानसरोवर थाना इलाके में भास्कर एनक्लेव पत्रकार कॉलोनी के मकान नंबर बी-60 ए से मकान नंबर बी- 57 तक व मकान नंबर बी- 37 से मकान नंबर बी- 46 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
  • मानसरोवर थाना इलाके में नीलम पथ मानसरोवर के मकान नंबर 33/ 115 से मकान नंबर 33/ 119 तत्व मकान नंबर 32/22 से मकान नंबर 32/ 28 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

जयपुर शहर के 49 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 49 थाना इलाकों में करीब 209 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गों को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

यह भी पढ़ेंःप्रदेश में 39 RAS अधिकारियों का प्रमोशन, 17 अफसरों की पदोन्नति पर रोक

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चौमूं, तूंगा और चाकसू थाना समेत 49 थाना इलाकों के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details