जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ कर्फ्यू का भी दायरा बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जयपुर के वैशाली नगर, मानसरोवर, श्याम नगर, मुहाना, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, मानसरोवर, विधायक पुरी, थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं श्याम नगर, ज्योति नगर थाना इलाके में चिन्हित स्थान से कर्फ्यू हटाया गया है.
इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू…
वैशाली नगर थाना इलाके में जसवंत नगर खातीपुरा स्थित मकान नंबर ए-135 आशीर्वाद अपार्टमेंट तक कर्फ्यू लगाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में से मानसरोवर तक व मकान नंबर 145 से मकान नंबर 142 तक, स्वर्ण पथ मानसरोवर के मकान नंबर 10/ 370 से मकान नंबर 10 /372 तक और मकान नंबर 10/379 से मकान नंबर 378 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
जिसके बाद श्याम नगर थाना इलाके में पद्मावती कॉलोनी ए के मकान नंबर 268 से 272 तक कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में पद्मावती कॉलोनी बी मकान नंबर 243 से मकान नंबर 245 तक के संपूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही मुहाना थाना इलाके में प्रधान सरोवर कृष्णा सरोवर के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में मंगलम आनंदा सिटी के सनफ्लावर व रोज ब्लॉक के संपूर्ण क्षेत्र इत्यादि कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.
पढ़ें:करौली में रविवार को मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव, आकंड़ा पहुंचा 402