राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 55 थाना इलाकों के 393 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू

जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ कर्फ्यू का भी दायरा बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
जयपुर में कोरोना के चलते 55 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू

By

Published : Aug 10, 2020, 5:49 AM IST

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ कर्फ्यू का भी दायरा बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जयपुर के वैशाली नगर, मानसरोवर, श्याम नगर, मुहाना, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, मानसरोवर, विधायक पुरी, थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं श्याम नगर, ज्योति नगर थाना इलाके में चिन्हित स्थान से कर्फ्यू हटाया गया है.

इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू…

वैशाली नगर थाना इलाके में जसवंत नगर खातीपुरा स्थित मकान नंबर ए-135 आशीर्वाद अपार्टमेंट तक कर्फ्यू लगाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में से मानसरोवर तक व मकान नंबर 145 से मकान नंबर 142 तक, स्वर्ण पथ मानसरोवर के मकान नंबर 10/ 370 से मकान नंबर 10 /372 तक और मकान नंबर 10/379 से मकान नंबर 378 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

जिसके बाद श्याम नगर थाना इलाके में पद्मावती कॉलोनी ए के मकान नंबर 268 से 272 तक कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में पद्मावती कॉलोनी बी मकान नंबर 243 से मकान नंबर 245 तक के संपूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही मुहाना थाना इलाके में प्रधान सरोवर कृष्णा सरोवर के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में मंगलम आनंदा सिटी के सनफ्लावर व रोज ब्लॉक के संपूर्ण क्षेत्र इत्यादि कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें:करौली में रविवार को मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव, आकंड़ा पहुंचा 402

इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू…

श्याम नगर थाना इलाके में देवी नगर के मकान नंबर 740 से मकान नंबर 742 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. साथ ही श्याम नगर थाना इलाके में वर्धमान नगर के मकान नंबर ए 74 से मकान नंबर ए77 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में एवरेस्ट कॉलोनी के प्लॉट नंबर 25 से प्लॉट नंबर 27 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

जयपुर शहर के 55 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू…

जयपुर के55 थाना इलाकों में करीब 393 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों की ओर से निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर,

खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, और चाकसू थाना समेत और 55 थाना इलाकों के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details