जयपुर.राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ऐसे में अब तक राजधानी के 52 थाना इलाकों के 221 स्थानों को चिन्हित कर कर्फ्यू लगाया जा चुका है.
जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. राजधानी में गुरुवार को मोती डूंगरी, जवाहर नगर, महिंद्रा सेज, मानसरोवर, कोटखावदा, मुहाना, श्याम नगर, शास्त्री नगर, ब्रह्मपुरी थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, महेश नगर, मानसरोवर थाना क्षेत्र के चिन्हित स्थान से कर्फ्यू हटाया गया है.
इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू
मोती डूंगरी थाना इलाके में स्थित बीस दुकान के पश्चिम या पूरब दिशा और जैन मंदिर और महावीर कल्याण औषद्यालय समिति के आसपास के चेन्नई क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. जवाहर नगर थाना इलाके में झूलेलाल पार्क के पूर्व दिशा छत्रसाल मार्ग सेक्टर- 3 में चंपा निवास के सामने कर्फ्यू लगाया गया है.
महिंद्रा सेज थाना इलाके में ग्राम नेवटा में रामदेव जी मंदिर के सामने आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में कावेरी पथ के मकान नंबर 23/ 30 से मकान नंबर 23/34 तक और मकान नंबर 23/35 से मकान नंबर 23/39 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
कोटखावदा थाना इलाके में खेड़िया की ढाणी तन ताजखा का बास के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में प्लॉट नंबर ए-26 अनीता कॉलोनी से प्लॉट नंबर 2 कनक विहार कॉलोनी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कोटखावदा थाना इलाके में गांव महादेवपुरा के रेगरो का मोहल्ला के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
श्याम नगर थाना इलाके में निर्माण नगर के मकान नंबर ई-180 से मकान नंबर ई-187 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में सीकर हाउस में मकान नंबर सी-1 से मकान नंबर सी-21 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में रोहित नगर सी में स्थित कांता विहार कॉलोनी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
ये पढ़ें:जयपुरः एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी की टॉप 22 एयरपोर्ट की सूची, जयपुर एयरपोर्ट को मिला 13वां स्थान
इन इलाकों से हटाया कर्फ्यू
महेश नगर थाना इलाके में सी-ब्लॉक, महेश नगर के प्लॉट नंबर सी-160 से प्लॉट नंबर सी-165 तक व प्लॉट नंबर सी-101 से प्लॉट नंबर सी-97 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में सुखीजा विहार सी, गणपतपुरा मांग्यावास के प्लाट नंबर 6 से प्लॉट नंबर 9- 10 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
ये पढ़ें:जयपुर: बीजेपी विधायक कैंप के अंतिम दिन शामिल हुईं वसुंधरा राजे, मॉक पोल में भी लिया हिस्सा
इन थाना क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू
जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 53 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.